पिछले कई दिनों से Apple के नए आईफोन की चर्चा थी। पिछले साल कंपनी ने Apple iPhone X सीरीज को लॉन्च किया था और इस बार iPhone 11 को लेकर चर्चा जारी थी। हालांकि एप्पल द्वारा कभी भी पहले से नाम का खुलासा नहीं किया जाता है लेकिन कई लीक में नए फोन की जानकारी आ चुकी थी। वहीं कल कंपनी ने अमेरिका के कुपरटीनो स्थित अपने हेड क्वाटर में एक इवेंट के दौरान नए आईफोन से पर्दा उठा दिया। Apple द्वारा iPhone 11 के साथ ही दो और मॉडल Apple iPhone Pro और iPhone 11 Pro Max को पेश किया गया है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि ग्लोबल लॉन्च के साथ ही कंपनी ने आईफोन 11 के भारतीय कीमत की भी जानकारी दे दी है। भारतीय बाजार में Apple iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। वहीं Apple iPhone 11 Pro के लिए आपको 99,900 रुपये चुकाने होंगे।
Apple iPhone 11 स्पेसिफिकेशन और प्राइस
जैसा कि हमने पहले ही बताया Apple iPhone 11 सहित कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए हैं। इन में सबसे छोटा मॉडल iPhone 11 है। इस फोन में आपको 6.1 इंच की नॉच स्क्रीन मिलेगी। कंपन ने इसे 828 x 1792 एचडी+ पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया है। फोन में 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन स्क्रैचप्रूफ है और हर बार की तरह इस बार भी ओलियोफोबिक कोटिंग का उपयोग किया गया है। इसे भी पढे़ं: एक्सक्लूसिव: कम होने वाले हैं सैमसंग फोन के दाम, दिवाली से पहले आएगा यह ऑफर
आईओएस 13 ऑपरेटिंग आधारित इस फोन में 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले Apple A13 Bionic पिचसेट का अपयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि पुराने चिपसेट के मुकाबले यह काफी अडवांस हो गया है। जैसा कि मालूम है एप्पल कभी भी रैम की जानकारी नहीं देता है लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार आईफोन 11 में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। हां स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने बताया है कि यह फोन 64GB, 128जीबी और 256जीबी की मैमोरी के साथ आता है। इसे भी पढे़ं: Breaking: 32-एमपी डुअल पॉप-अप कैमरे वाला Vivo V17 Pro होगा 20 सितंबर को लॉन्च
कैमरे की ओर रुख करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसका मेन सेंसर 12 एमपी का है और यह एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर भी 12 एमपी का ही दिया गया है। जो अल्ट्रावाइड एंगल सपोर्ट करता है और यह एफ/2.4, अपर्चर के साथ आता है।
सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस बार फ्रंट कैमरे में भी स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है।
एप्पल आईफोन 11 ब्लैक, ग्रीन, यलो, पर्पल, व्हाइट और रेड सहित छ: रंगों में उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में इन फोंस को 27 सितंबर से खरीदा जा सकता है। हालांकि यह तीन मॉडल में उपलब्ध है लेकिन कंपनी ने अब तक सिर्फ एक मॉडल की ही कीमत बताई है।
Apple iPhone 11 Pro स्पेसिफिकेशन और प्राइस
यह iPhone 11 P का ही अडवांस संस्करण है। Apple iPhone 11 Pro में आपको 5.8 इंच की ओएलईडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसमें 1125 x 2436 पिक्सल रेजल्यूशन वाली फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी है जिसका आसपेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह नॉच के साथ आता है। यह डॉल्बी वीज़न और एचडीआर 10 सपोर्ट करता है जिसमें आपको बिल्कुल वास्तविक अहसास होगा। वहीं फोन की स्क्रीन स्क्रैचप्रूफ है और इसमें आपको ओलियोफोबिक कोटिंग मिलेगी।
कंपनी ने इसे 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले Apple A13 Bionic चिपसेट का उपयोग किया गया है। फोन में आपको 64GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज मिलेगी लेकिन कंपनी ने रैम की जानकारी नहीं दी है। हालांकि इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी है।
कैमरा सेग्मेंट थोड़ा बेहतर हो गया है। कंपनी ने इस बार ट्रिपल कैमरे का उपयोग किया है। आईफोन 11 प्रो में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा है। मेन संसर एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। जबकि दूसरा एफ/2.0 यह सेंसर टेलीफोटो है जो 2एक्स तक जूम सपोर्ट करता है। दोनों सेंसर में आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। वहीं तीसर सेंसर एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है और अल्ट्रावाइड एंगल के लिए है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है।
Apple iPhone 11 Pro Max स्पेसिफिकेशन और प्राइस
iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में मुख्य रूप से स्क्रीन साइज का अंतर है। इसके अलावा सभी चीजें समान हैं। आईफोन 11 प्रो में जहां 5.8 इंच की स्क्रीन है। वहीं iPhone 11 Pro Max में आपको 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसमें भी ओएलईडी डिसप्ले का उपयोग किया है। इसके साथ ही यह एचडीआर 10 और डॉल्बी वीज़न भी सपोर्ट करता है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2688×1242 है। वहीं यह 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाले नॉच स्क्रीन के साथ आता है। इसकी कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू है।