यह सच है Apple iPhone अपनी उंची कीमतों के वजह से अक्सर चर्चा का मुद्दा बनते रहते हैं। इंडिया में आईफोंस की कीमत पर जोक्स और मीम्स बनाए जाते हैं। एप्पल यूजर्स को बेशक फोन का दाम बेहद ज्यादा न लगता हो लेकिन ऐसे बहुत से मोबाइल यूजर हैं जो आईफोंस को उनकी महंगी कीमतों की वजह से कोसते हैं। लेटेस्ट iPhone 13 Series के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि एप्पल आईफोंस का दाम हर देश में इतना नहीं रहता है। कहीं पर आईफोंस का दाम इंडिया से काफी कम है तो कहीं पर भारत से बहुत ही ज्यादा। आगे हमनें अलग-अलग देशों में आईफोंस का दाम कितना अलग-अलग है, ऐसी ही एक रिपोर्ट तैयार की है।
Apple iPhone 13 (128GB) Price
सबसे पहले भारत की ही बात करें तो India में एप्पल आईफोन 13 के 128जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 79,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
USA में iPhone 13 को $799 में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 58,700 रुपये के करीब है।
Canada में iPhone 13 की कीमत CAD$1099 बताई गई है जो 63,800 रुपये के करीब है।
Hong Kong में Apple iPhone 13 को HK$6,799 में लॉन्च किया गया है जो 64,200 रुपये के करीब है।
Japan में एप्पल आईफोन 13 की शुरूआती कीमत $900.95 यानी इंडियन करंसी अनुसार 66,200 रुपये के करीब है।
Thailand में इस नए एप्पल फोन का प्राइस $909.40 अर्थात् तकरीबन 66,800 रुपये है।
UAE यानी दुबई और उसके संयुक्त राष्ट्रों में आईफोन 13 की कीमत AED 3399 अर्थात् 68,000 रुपये के लगभग है।
Australia में एप्पल आईफोन 13 का प्राइस A$1349 यानी इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 72,500 रुपये है।
उपर मौजूद सभी देशों में Apple iPhone 13 को भारत की तुलना में कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। अमेरिका और कनाडा जैसे राष्ट्रों में आईफोन 13 का दम बहुत ज्यादा महंगा नहीं है। लेकिन आगे दिए गए नामों पर नज़र डालेंगे तो निम्नलिखित देशों में आईफोन को खरीदा खर्चे को सौदा साबित होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन देशों में नए एप्पल फोन की कीमत भारत से भी ज्यादा महंगी है।
Hungary में आईफोन 13 का दाम $1,130.25 है जो इंडियन करंसी के मुताबिक तकरीबन 82,900 रुपये है।
Norway में नए एप्पल फोन को $1,132.10 में लॉन्च किया गया है और यह कीमत 83,200 रुपये के करीब है।
Sweden में iPhone 13 $1,137.82 की कीमत पर बिकेगा जो प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 83,700 रुपये के लगभग है। Turkey
Brazil में एप्पल आईफोन 13 के बेस मॉडल को $1,446.57 में लॉन्च किया गया है जो कीमत भारतीय करंसी अनुसार 1 लाख 6 हजार रुपये के करीब है।