Apple iPhones को प्राइवेसी और सिक्योरिटी के मामले में बेस्ट माना जाता है। एप्पल कंपनी दावा करती है कि उसके मोबाइल फोंस अन्य Android Smartphones की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं तथा उन्हें हैक करना बेहद मुश्किल है। लेकिन इस अमेरिकी कंपनी के दावों को ठेंगा दिखाते हुए कुछ चीनी लोगों ने सिर्फ 15 सेकेंड में ही iPhone 13 Pro को Hack करके नया रिकॉर्ड बना डाला है। सिर्फ इतना ही नहीं एप्पल के घर में सेंध लगाने वाले इन Hackers को करोड़ों रुपये का ईनाम भी मिला है।
China में कई सालों से Tianfu Cup का आयोजन किया जाता है जहां दुनियाभर के हैकर्स जमा होकर अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। यह एक तरह का हैकिंग कम्पटीशन है। इसी आयोजन में कुछ हैकर ग्रुप्स ने iPhone 13 Pro को बेहद ही कम समय में हैक करके न सिर्फ पूरी दुनिया को चौंका दिया है बल्कि साथ ही Apple के बड़े दावों को भी बौना बना दिया है। इन हैकर्स ने एक नहीं बल्कि दो बार आईफोन 13 प्रो को हैक किया है जिसके बाद पूरी टेक मार्केट में उन्हीं के चर्चे चल रहे हैं।
सिर्फ 15 सेकंड में Hack हुआ iPhone 13 Pro
चीन के चेंगदू में आयोजित हुए तियानफू कप में कई बड़े हैकर्स का जमावड़ा लगा था और इसी के मंच से एप्पल आईफोन 13 प्रो को हैक किया गया है। लेटेस्ट आईफोन को हैक करने का यह कारनामा Kunlun Lab team ने किया है। इस टीम ने सिर्फ 15 सेकेंड में ही iOS 15.0.2 पर चलने वाले आईफोन 13 प्रो को हैक किया है और इसका प्रदर्शन उन्होंने सबके सामने लाईव किया है। आईफोन को कंपनी के ही Apple Safari browser के जरिये हैक किया गया है।
मिला 300,000 डॉलर का ईनाम
कुनलुन लैब टीम के अलावा Pangu team ने भी एप्पल आईफोन 13 प्रो को हैक करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। एप्पल फोन को हैक करने के चलते इस टीम को आयोजकों की ओर से 300,000 डॉलर यानी तकरीबन सवा दो करोड़ा रुपये का ईनाम दिया गया है। आपको बता दें कि मोबाइल फोंस को हैक करने वाले ये लोग कंपनी को बाद में बता देते हैं कि उन्होंने किस तरीके के फोन को हैक किया है। जिससे के मोबाइल कंपनियां उन खामियों को अपने फोन से दूर कर सके।