iPhone 13 को सस्ते दाम पर खरीदने के लिए हो जाएं तैयार! अब INDIA में ही बनेगा यह Apple आईफोन, प्राइस होगा कम

Apple को लेकर कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि कंपनी बेहद जल्द भारत में अपने नए मोबाइल iPhone 13 का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है। कंपनी दिसंबर 2021 में आईफोन 13 का ट्रॉयल प्रोडक्शन कर चुकी थी वहीं अब Apple iPhone 13 आधिकारिक रूप में भारत में बनना शुरू हो गया है। अब बेहद जल्द भारत में असेंबल हुए Make In India आईफोन 13 मार्केट में बिकने शुरू हो जाएंगे और इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में iPhone 13 का प्राइस भी कम किया जाएगा तथा यह एप्पल फोन सस्ते दाम पर बिकेगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार एप्पल कंपनी ने आईफोन 13 के निर्माण की जिम्मेदारी भारत में फॉक्सकॉन कंपनी को ​दी है जिसके बाद Apple iPhone 13 का प्रोडक्ट कंपनी के चेन्नई स्थि​त Foxconn plant में शुरू हो गया है। अब भारत में ही असेंबल होने के चलते देश में आयात होने वाले आईफोन 13 पर लगने वाली import duties खत्म हो जाएगी और इसका सीधा प्रभाव फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट पर पड़ेगा। फोन के बनने और मार्केट में पहुॅंचने तक का सारा खर्चा पहले की तुलना में कम हो जाएगा तथा इसके बाद iPhone 13 के प्राइस में भी कम देखने को मिल सकती है।

Apple iPhone 13 productions starts in india Foxconn plant

इंडिया में बनने वाले आईफोन

सबसे पहले साल 2017 में Apple iPhone का निर्माण इंडिया में शुरू हुआ था। मौजूदा iPhone 13 से पहले iPhone 12, iPhone 11 और iPhone SE भी भारत में ही असेंबल हुए हैं। बीते वर्ष जब आईफोन 12 का निर्माण भारत में शुरू हुआ था, तो उसके कुछ समय बाद कंपनी ने आईफोन 11 की कीमत में कटौती कर दी थी। इसी तरह लेटेस्ट आईफोन 13 के लॉन्च के बाद आईफोन 12 के प्राइस में भी 14,000 रुपये की कीमत देखी गई थी। ​फिलहाल उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले महीनों में iPhone 13 और iPhone 12 दोनों की कीमत और भी कम आएगी और सस्ता आईफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के पास कम कीमत में एप्पल फोन पाने का मौका होगा। आपको जानकारी होनी चाहिए है कि इंडिया में Foxconn और Wistron ये दो कंपनियां आईफोंस का प्रोडक्शन वर्क करती हैं।

यह भी पढ़ें : Samsung ने दिया शॉक! Apple की तरह बिना चार्जर के ही लॉन्च कर दिया अपना नया मोबाइल फोन, यूजर परेशान

Apple iPhone 13

इस एप्पल फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईफोन 13 में 2532 × 1170 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1-इंच ही सुपर रेटिना एक्सडीआर डिसप्ले दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इस फोन को कंपनी ने लेटेस्ट Apple A15 Bionic 5nm Hexa-core प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Apple iPhone 13 फोन में 4GB की रैम दी गई है। एप्पल ने iPhone 13 को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट – 128GB, 256GB, और 512GB में लॉन्च किया है। iPhone 13 स्मार्टफोन कंपनी ने iOS 15 के साथ पेश किया गया है।

Apple iPhone 13 Price in Different Countries India USA UAE Canada Brazil Turkey Sweden

iPhone 13 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iPhone 13 का प्राइमरी कैमरा 12MP का है, जिका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ ही फोन में सेकेंडरी कैमरा 12MP का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। iPhone 13 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस सेल्फी कैमरा का अपर्चर f/2.2 है। iPhone 13 में 3240mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही चार्जिंग स्पीड की बात करें तो iPhone 13 20W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY