Apple फैन्स के लिए साल का सबसे बड़ा दिन वही होता है जिस दिन कंपनी की नई आईफोन सीरीज़ को पेश किया जाता है। हाल ही में WWDC 2021 के मंच से एप्पल अपना नया और सबसे एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 पेश कर चुकी है (यहां देखें iOS 15 के टॉप फीचर्स)। वहीं अब लोगों को इंतजार है iPhone 13 Series के लॉन्च का। विभिन्न लीक्स के बीच इस सीरीज़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार Apple iPhone 13 Series 14 सितंबर को लॉन्च की जाएगी और इसमें एप्पल आईफोन 13 के साथ ही iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल रहेंगे।
iPhone 13 Series में शामिल होने वाले मोबाइल फोंस के नाम और उनकी लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने हालांकि अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल कंपनी अपनी आने वाली आईफोन 13 सीरीज़ को 14 सितंबर के दिन लॉन्च करेगी। रिपोर्ट की मानें तो 14 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च होने के बाद iPhone 13 सीरीज़ उसी महीने में ही 24 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस सीरीज़ में आईफोन 13 के साथ-साथ आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है।
iPhone 13 सीरीज़ में क्या होगा खास
Apple ने अभी तक आईफोन 13 सीरीज़ को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक्स की बात करें तो iPhone 13 mini में कंपनी 2,406mAh की बैटरी दे सकती है। इसी तरह iPhone 13 में 3,095mAh की बैटरी और iPhone 13 Pro तथा iPhone 13 Pro Max को 4,352mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। एक अन्य लीक की मानें तो Apple इस बार अपने अपकमिंग iPhone 13 को 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है।

लीक रिर्पोट्स में दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन में कंपनी नई LTPO AMOLED स्क्रीन ऑफर कर सकती है जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। बताया गया है कि ये डिसप्ले पैनल सैमसंग कंपनी द्वारा बनाए जाएंगे। बहरहाल फोन सामने आने तक इन स्पेसिफिकेशन्स को महज़ एक लीक ही माना जा रहा है। वहीं iPhone 13 Series की लॉन्च डेट को तब तक पुख्ता नहीं माना जा सकता है जब तक की Apple खुद से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कर देती।
कास कोई मुझे भी I phone 13 में देता