Apple ने इस साल इंडिया में अपनी आईफोन 13 सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत चार मोबाइल फोंस लॉन्च किए गए थे जिनमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। A15 Bionic चिपसेट और iOS 15 के साथ गज़ब की प्रोसेसिंग और बेहद ही ज्यादा स्मार्ट बने ये आईफोन यूजर्स द्वारा काफी पंसद किए जा रहे हैं। ऐसे ही एप्पल फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी ने अब इंडिया में ही अपने नए फोन आईफोन 13 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
भारत में बनेगा iPhone 13
Apple iPhone 13 model का प्रोडक्शन इंडिया में शुरू हो गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ने भारत में आईफोन 13 का निर्माण करने के लिए Foxconn को ही चुना है। आईफोन मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन द्वारा यह प्रोडक्शन फिलहाल ट्रॉयल बेस पर ही शुरू किया गया है और इन Made In India आईफोन 13 मॉडल्स को तमिलनाडु के चैन्नई स्थित प्लांट पर बनाया जा रहा है। बता दें कि कंपनी की योजना इंडिया में सिर्फ आईफोन 13 मॉडल बनाने की ही है, एप्पल आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स को कंपनी ने फिलहाल साईड में ही रखा है।
बाहर देशों में बिकेगा Made In India iPhone 13
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 13 का ट्रॉयल प्रोडक्शन बेहद जल्द कर्मिशयल प्रोडक्शन में तब्दिल कर दिया जाएगा। इस प्रोडक्शन के विस्तार के लिए एप्पल ने पहले ही जरूरी सेमीकंडक्टर कॉपोनेंट्स को जोड़कर रख लिया है जिससे ग्लोबल चिप शोर्टेज का भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। अगर सबकुछ प्लानिंग के चलता गया तो एप्पल कंपनी सिर्फ डोमेस्टिक ही नहीं बल्कि फरवरी 2023 तक इंटरनेशनल मार्केट में भी भारत में निर्मित आईफोन 13 मॉडल्स का निर्यात करना शुरू कर देगी। यह भी पढ़ें : गैरकानूनी ढंग से भारत आ रहे थे iPhone 13 मॉडल, छापेमारी में 42.86 करोड़ रुपये के 3646 Apple मोबाइल हुए जब्त!
ये वाले आईफोन बनते हैं भारत में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल कंपनी के कई हिट आईफोन मॉडल्स का निर्माण पहले से ही इंडिया में किया जा रहा है। iPhone 11 और iPhone 12 मॉडल्स भारत में ही बनाए जा रहे हैं और इनका निर्माण फॉक्सकॉन के ही तमिलनाडु स्थित प्लांट में किया जा रहा है। इसी तरह iPhone SE का प्रोडक्शन बैंगलुरु में हो रहा और इस प्लांट का कार्यभार विस्ट्रॉन कंपनी के हाथों में हैं। अनुमान है कि इस वक्त देश में बिकने तकरीबन 70 प्रतिशत Apple फोन इंडिया में भी बन रहे हैं।