iPhone 13 Series की सेल शुरू भी नहीं हुई कि सामने आ गई iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन्स, Apple के भी उड़े होश!

Apple analyst के अनुसार 2022 में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone SE 5G लॉन्च किए जाएंगे जिनके Punch-Hole Display design और 48MP triple camera शामिल रहेगा।

91Mobiles Hindi Apple iPhone

Apple ने पिछले हफ्ते ही टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए आईफोन 13 सीरीज़ को पेश किया है। इस मोबाइल सीरीज़ भारतीय बाजार में भी एंट्री ले चुका है और आज यानी 24 सितंबर को लेटेस्ट Apple iPhone 13 Series Sale शुरू होगी। सीरीज़ के तहत iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया गया है। लेकिन आज हम यहां पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो रही आईफोन 13 सीरीज़ नहीं बल्कि अगले साल लॉन्च होने वाली Apple iPhone 14 Series की बात करेंगे।

सुनने में बेशक अजीब लगे लेकिन आजकल कुछ एनालिस्ट और टिपस्टर इतने तेज हो चुके हैं कि कंपनी की सोच से पहले ही उनके फ्यूचर प्लान्स लीक कर देते हैं। ऐसा ही कुछ एप्पल की आने वाली आईफोन 14 सीरीज़ के साथ भी हुआ है। Apple analyst Ming-Chi Kuo ने आईफोन 14 सीरीज़ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स शेयर करते हुए बताया है कि इस सीरीज़ के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे।

Apple iPhone 14 Series with punch-hole display design 48MP triple camera pro max model

Apple iPhone 14 Series

एप्पल की इस आने वाली आईफोन 14 सीरीज़ को लेकर बताया गया है कि इसके तहत भी कंपनी की ओर से 4 आईफोन मॉडल पेश किए जाएंगे। इन मॉडल्स में Apple iPhone 14, Apple iPhone 14 Max, Apple iPhone 14 Pro और Apple iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे जिनके साथ Apple iPhone SE 5G भी शामिल रहेगा। बताया गया है कि अगले साल से एप्पल iPhone mini मॉडल लाना बंद कर देगी और इसकी जगह iPhone Max मॉडल लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें : यहां देखें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की पूरी प्राइस लिस्ट

कुछ ऐसे होंगे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 14

आईफोन की 14 बात सबसे पहले करें तो इसे लेकर बताया गया हैं कि आगामी आईफोन को 6.1 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा और यह भी नॉच डिजाईन पर बनी होगी। इसके साथ ही इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है जिसमें सभी सेंसर 12 मेगापिक्सल के रहेंगे।

Apple iPhone 14 Series with punch-hole display design 48MP triple camera pro max model

Apple iPhone 14 Max

अभी तक जहां एप्पल की ओर से iPhone mini लाया जाता था वहीं अगले साल से iPhone Max मॉडल्स मौजूदा आईफोन मिनी मॉडल को रिप्लेस कर देंगे। आईफोन 14 मैक्स को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा तथा यह भी नॉच डिजाईन पर बनी होगी। इस फोन में भी 12MP dual camera दिए जाने की बात सामने आई है।

Apple iPhone 14 Series with punch-hole display design 48MP triple camera pro max model

Apple iPhone 14 Pro

आईफोन 14 प्रो के साथ ही एप्पल कंपनी अगले साल पंच-होल डिजाईन वाले मोबाइल फोंस की शुरूआत कर देगी, यह जानकारी नई रिपोर्ट में सामने आई है। iPhone 14 Pro को लेकर बताया गया है कि इस फोन में 6.1 इंच की पंच-होल डिसप्ले दी जाएगी तथा इसके साथ ही आईफोन 14 प्रो 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।

Apple iPhone 14 Series with punch-hole display design 48MP triple camera pro max model

Apple iPhone 14 Pro Max

आईफोन सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल आईफोन 14 प्रो मैक्स को 6.7 इंच की पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किए जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है। इसके साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकत है। याद दिला दें कि अभी तक कोई भी आईफोन 48MP camera के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : लेटेस्ट और एडवांस iOS 15 को कैसे करें अपने Apple iPhone में डाउनलोड एंड इंस्टाल, जानें तरीका हर एक स्टेप के साथ

Apple iPhone SE 5G

आईफोन एसई 5जी फोन का डिजाईन एप्पल द्वारा पहले लॉन्च किए गए iPhone XR जैसा बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन सिंगल कैमरा नॉच सपोर्ट करेगा तथा iPhone SE 5G में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। अगले साल 2021 में लॉन्च होने वाले इस आईफोंस में यह मॉडल सबसे सस्ता हो सकता है।

LEAVE A REPLY