ओएलईडी डिस्पले से लैस होगा एप्पल आईफोन 8

एप्पल आईफोन 7 की धमाकेदार एंट्री को अभी ज़्यादा दिन भी नहीं ​बीते हैं कि एप्पल के आगामी फोन आईफोन 8 की चर्चाओं का बाज़ार अभी से गर्म है। ताजा आई जानकारी पर यकीन किया जाए तो एप्पल का आने वाला फोन अलग-अलग साईज़ के दो वेरिएंट में आ सकता है। जिनकी स्क्रीन का साईज़ 5 इंच और 5.8 इंच होगा तथा 5.8 इंच वाले वेरिएंट की ख़ास बात यह होगी कि अबकी बार एप्पल के इस वेरिएंट को ओएलईडी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि पहले ख़बरें आई थी कि एप्पल आने आईफोन 8 सीरिज़ में अलग-अलग स्क्रीन साईज़ में तीन वेरिएंट निकाल सकता है जिनकी स्क्रीन 4.7 इंच, 5 इंच और 5.8 इंच होगी। लेकिन अब बारक्लेस् रिसर्च के मुताब़िक आईफोन 8 सिर्फ़ दो वेरिएंट में ही आएगा। यह रिसर्च बलॉयन कर्टिस, ​क्रिश्टिफर, हेम्मेलगर्न, थॉमस ओ मेली और जेरी जैंग की रिपोर्टस् का विश्लेषण करने के बाद सार्वजनिक हुई है।

विश्लेषकों के अनुसार पिछले सप्ताह उनके द्वारा एशिया टूर के दौरान एप्पल की सप्लाई चेन को फॉलो कर ट्रैक किया गया जिसके बाद वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे की दसवीं जेनरेशन का आईफोन 8 कर्वड और बेज़ल फ्री होने के साथ ही साईज़ में कुछ बड़ा भी होगा।

एप्पल उपभोक्ताओंं के लिए बुरी खबर, आईफोन 7 प्लस हुआ ब्लास्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ 5.8 इंच की स्क्रीन वाला आईफोन 8 ही ओएलईडी डिस्पले वाला होगा। जो एलसीडी स्क्रीन की अपेक्षा ज़्यादा शार्प, ज़्यादा ब्राईट और ज़्यादा एनर्जी सेव रखने वाला होगा। यह पहली बार है जब एप्पल अपने फोन्स् के लिए ओएलईडी स्क्रीन का प्रयोग कर रहा है।

​​रिपोर्ट की मानें तो एप्पल अपने आने वाले फोन में बेज़ल फ्री डिजाईन रखने के लिए होम ‘की’ को हटा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि स्क्रीन का साईज़ वर्टिक्ली और हॉरिज़ॉनली दोनों आकार में बढ़ाया जा सकता है। हालांकि उपलब्ध जानकारी को पुख़्ता तौर पर सही मानने से परहेज़ किया जा रहा है परंतु इतना तो तय है कि आईफोन 8 के साथ एप्पल अपनी 10वीं जेनरेशन का फोन लॉन्च करने जा रही है और वह इसके लिए कोई नया लुक व डिजाईन भी अपना सकती है।