साल 2017 में टेक कंपनी एप्पल ने iPhone 9 को लॉन्च न कर iPhone X को iPhone 8 और iPhone 8 Plus के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, कुछ समय पहले एक नई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि Apple हो सकता है कि इस साल iPhone 9 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी।
कंपनी इस सीरीज के अंदर iPhone 9 और iPhone 9 Plus को पेश कर सकती है। वहीं, दूसरी ओर कहा जा रहा है कि आईफोन 9 कंपनी द्वारा साल 2016 में पेश किए गए iPhone SE का अपग्रेडेड वर्जन होगा। वहीं, अब इंडस्ट्री एक्सपर्ट और लीक्सटर @OnLeaks ने Geeksblog के साथ साझेदारी कर अफवाह में चल रहे iPhone 9 के रेंडर्स जारी किए हैं।
एप्पल iPhone 9 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि फोन में 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो होगा। वहीं, डिवाइस में ओल्ड टच आईडी सेंसर होगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन में एडवांस्ड फेस आईडी बाओमैट्रिक फीचर होगा। वहीं, iPhone 9 के राइट साइड में पावर बटन दिया जाएगा। वहीं, वॉल्यूम रॉकर औ अलर्ट स्लाइडर लेफ्ट साइड में होगा। वहीं, लाइटनिंग पोर्ट को दो इंटरनल स्पीकर के बीच में होगा जो कि बॉटम में होगा।
स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस के रियर में ग्लास होगा जो कि इसे iPhone 8 के लुक से अलग करेगा। फोन के रियर पर टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर सिंगल कैमरा होगा जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। वहीं, बैक में कंपनी का लोगो दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी iPhone SE 2 के साथ ही कंपनी iPhone SE 2 Plus भी लॉन्च करने वाली है। Apple iPhone SE 2 Plus की जानकारी डिजीटाईम की रिपोर्ट से मिली थी।
इस वेबसाइट ने दावा किया है कि एप्पल iPhone SE 2 के अलावा iPhone SE 2 Plus भी लॉन्च करेगी और इस फोन के निर्माण की तैयारियां भी शुरू की जा चुकी है। बता दें कि iPhone SE 2 की जानकारी टिपस्टर और एप्पल विशेज्ञष Ming-Chi Kuo ने दी थी। कुओ ने न सिर्फ आईफोन एसई 2 की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च के बारे में बताया था बल्कि साथ ही iPhone SE 2 की कीमत के बारें में भी जानकारी दी है।