Apple ने पिछले साल अपने आईफोन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किए थे, जो डिफरेंट कैमरा सेटअप के साथ बाजार में आए थे। इन आईफोंस के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद खबर सामने आई थी कि यह कंपनी अपने फ्लैगशिप आईफोंस के बाद Apple के सस्ते डिवाईस पर भी जिसे iPhone SE 2 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। वहीं अब एप्पल से जुड़ी एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि iPhone SE 2 के साथ ही कंपनी iPhone SE 2 Plus भी लॉन्च करने वाली है।
Apple iPhone SE 2 Plus की जानकारी डिजीटाईम की रिपोर्ट से मिली है। इस वेबसाइट ने दावा किया है कि एप्पल iPhone SE 2 के अलावा iPhone SE 2 Plus भी लॉन्च करेगी और इस फोन के निर्माण की तैयारियां भी शुरू की जा चुकी है। बता दें कि iPhone SE 2 की जानकारी टिपस्टर और एप्पल विशेज्ञष Ming-Chi Kuo ने दी थी। कुओ ने न सिर्फ आईफोन एसई 2 की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च के बारे में बताया था बल्कि साथ ही iPhone SE 2 की कीमत के बारें में भी जानकारी दी है।
iPhone SE 2 Plus
आईफोन एसई 2 प्लस की बात करें तो सामने आई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि यह स्मार्टफोन एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 5.5 इंच से लेकर 6.1 इंच तक की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी। लीक के अनुसार iPhone SE 2 Plus को भी Apple iPhone X की ही तरह फुल स्क्रीन डिजाईन पर लॉन्च किया जा सकता है तथा इस फोन में फेस आईडी को हटाकर इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। iPhone SE 2 Plus को iPhone SE 2 के साथ ही लॉन्च किया जाएगा या यह आईफोन एसई 2 के बाद बाजार में कदम रखेगा इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं हो पाया है।
iPhone SE 2
Apple iPhone SE 2 की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट्स के अुनसार इस फोन को Apple A13 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि यही चिपसेट हमें Apple की लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ के तीनों डिवाईस iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में भी देखने को मिला था। लीक के अनुसार iPhone SE2 को Apple 3 जीबी रैम पर लॉन्च करेगी जो LPDDR4X RAM मैमोरी होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple iPhone SE2 को कंपनी द्वारा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज शामिल होगी।
आगामी आईफोन के डिजाईन को लेकर कुओ ने बताया था कि iPhone SE 2 को कंपनी द्वारा iPhone 8 जैसी लुक और डिजाईन पर लॉन्च किया जा सकता है। iPhone SE2 में 4.7 इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो नैरो बेजल्स वाली होगी। वहीं इस फोन में 3D Touch दिया जाएगा। रिपोर्ट अनुसार Apple iPhone SE 2 में कंपनी एलसीपी एंटिना का यूज़ करेगी जो फोन की नेटवर्क व फ्रीक्वेंसी क्षमता को 5.1 डेसीबल तक बढ़ा देगा। वहीं फोन के साथ 5वॉट का चार्जर दिया जा सकता है।
कुओ ने बताया था कि iPhone SE 2 साल 2020 के पहले ही महीने यानि जनवरी में मास प्रोडक्शन के लिए चला जाएगा और कंपनी तीन महीने बाद यानि मार्च के इस फोन को बिक्री के लिए बाजार में उतार देगी। iPhone SE2 को लेकर बताया गया है कि यह डिवाईस डीप ग्रे, वाईट और रेड कलर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इनके अनुसार iPhone SE2 को कंपनी द्वारा $399 यूएस डॉलर पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 28,000 रुपये के करीब है। यानि यह खबर अगर सच साबित होती है कि 30 रुपये से भी कम की कीमत पर लोग iPhone SE2 का यूज़ कर सकेंगे।