एप्पल आईफोन 10 के बाजार में आने के बाद एप्पल कंपनी को लेकर तरह तरह की चर्चाऐं सुनने को मिल रही है। एक ओर जहां यह कहा जा रहा है कि नए आईफोन डुअल एलटीई सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे वहीं कई जगह से नए आईफोन में आॅक्टा-कोर प्रोसेसर होने की बात भी सामनें आई है। इस तमाम गॉसिप्स के बीच अब एप्पल द्वारा कम बजट में लॉन्च किए जाने वाले आईफोन एसई को लेकर भी नई जानकारी सामनें आई है। इसके मुताबिक एप्पल साल 2018 में जो आईफोन एसई2 पेश करेगी और उनका भारत में ही किया जाएगा।
कोरियन वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में एप्पल आईफोन एसई2 का जिक्र करते हुए बताया है कि कंपनी नए साल के शुरूआती महीनों में ही अपने ये आईफोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उतारेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन का निर्माण भारत के बेंगलुरु में स्थित एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ही किया जाएगा। तथा आईफोन एसई2 की बिक्री के लिए एप्पल का मुख्य टार्गेट भारत, इंडोनेशिया और दक्षिण एशियन बाजार होंगे।
भारत में बनने की वजह से यह लाज़मी माना जा रहा है कि आईफोन एसई2 की कीमत देश में काफी कम होगी तथा ये फोन मीड बजट में लॉन्च किए जाएगे। सामनें आए लीक्स पर गौर करें तो आईफोन एसई2 में 4-इंच की डिसप्ले देखने को मिलेगी तथा इसके फ्रंट पैनल पर होम बटन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और टच आईडी होगी।
बड़ी बैटरी से लैस होगा शाओमी का नया फोन, फ्लिपकार्ट पर होगी एक्सक्सूसिव सेल
एप्पल आईफोन एसई2 में 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। फोन के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन ए10 फ्यूजन चिपसेट पर रन करेगा। माना जा रहा है कि साल 2018 की पहली तिमाही में यह फोन भारतीय बाजार में कदम रखेगा।