स्मार्टफोन में आग लगने व ब्लास्ट होने की घटनाएं थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर सामने आती रहती है। भारत व विश्व के अन्य देशों से फोन में आग लगने और धमाका होने की खबरें जब-जब सामने आती है, तब-तब स्मार्टफोन यूजर में मन में डर पनपा है। सैमसंग से लेकर शाओमी और एप्पल जैसे ब्रांड भी ऐसी दुर्धटनाओं से अछूते नहीं रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी और स्टेटस सिंबल मानी जानी कंपनी एप्पल एक बार फिर फोन ब्लास्ट के हादसे से सवालों के घेरे में आ गई है। इस बार यह सवाल कुछ ज्यादा कटु और बड़ा है क्योंकि जिस फोन में ब्लास्ट हुआ है वह एप्पल का सबसे हिट स्मार्टफोन आईफोन 10 है।
एप्पल आईफोन 10 में आग लगने का यह ताजा मामला अमेरिका के वाशिंगटन का है। आईफोन यूजर में अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये इस हादसे ही जानकारी सार्वजनिक की है। आईफोन यूजर का नाम राहेल मोहम्मद है जिसके आईफोन 10 में आग लगने के हादसे पर एप्पल को कटघरे में घसीटा है। मोहम्मद ने अपने ट्वीट में जले हुए आईफोन 10 की फोटोज़ शेयर करते हुए बताया है कि उनके आईफोन 10 में आग उस वक्त लगी है जब उनका फोन आईओएस 12.1 पर अपडेट हो रहा था।
@Apple iPhone X just got hot and exploded in the process of upgrading to 12.1 IOS. What’s going on here??? pic.twitter.com/OhljIICJan
— Rocky Mohamadali (@rocky_mohamad) November 14, 2018
मोहम्मद ने कल रात को जले हुए आईफोन 10 की फोटो इंटरनेट पर शेयर की है। मोहम्मद ने गैजेट 360 को बताया है कि उनका आईफोन एक्स सिर्फ 10 महीने पुराना है। उनके आईफोन में नए आईओएस 12.1 की अपडेट आई थी। उन्होंने फोन में अपडेट प्रोसेस को शुरू कर उसे चार्जिंग पर लगा दिया। अपडेट के दौरान मोहम्मद ने फोन को हाथ में ही पकड़ा हुआ था। कुछ ही सेकेंड में फोन बेहद गर्म हो गया है जैसे ही यूजर ने फोन के हाथ से छोड़ा आईफोन 10 से गहरा घुॅंआ निकलने लगा और अचानक से उनके फोन में आग लग गई।
5जी सपोर्ट और 10जीबी रैम वाला शाओमी मी 9 आ गया सामने, स्पेसिफिकेशन्स पढ़कर हो जाएंगे हैरान
आईफोन 10 में आग लगने की इस घटना से हालांकि यूजर को कोई नुकसान नहीं पहुॅंचा है लेकिन इस हादसे ने एप्पल पर बड़े सवाल खड़े दिए हैं। कंपनी ने हालांकि इस हादसे की जानकारी मिलते ही यूजर से कॉन्टेक्ट कर लिया है और उन्हें नया आईफोन 10 दिए जाने की बात भी कही है। बता दें कि आईफोन 10 को एप्पल ने आईफोन की दसवीं सालगिरह पर लॉन्च किया था और इसी फोन के बाद से स्मार्टफोन में नॉच दिए जाने तथा वर्टिकल शेप वाले रियर कैमरा का ट्रेंड शुरू हुआ था।