एप्पल एक ऐसा ब्रांड है जो भले ही साल में एक बार अपने फोन लॉन्च करे लेकिन कपंनी सलों भर सुर्खियों में रहती है वहीं आज तो कहना ही नहीं था। हर कोई एप्पल की ही बातें कर रहा था। मौका ही कुछ ऐसा था कि एप्पल की विश्व भर में चर्चा हो रही थी। जीं हां अमेरिका के कूपर्टिनों में स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल आईफोन 10एस लॉन्च हो रहा था और हर कोई इस फोन के बारे में जानने को उत्सुक था। एप्पल वॉच सीरीज 4 के लॉन्च के साथ इवेंट की शुरुआत हुई और अगले ही पल में एप्पल आईफोन 10एस की चर्चा हो गई। इसके साथ ही तालियों से हॉल गूंज उठा और कंपनी एक—एक कर इस फोन के फीचर्स बतानें शुरू कर दिए। एप्पल ने आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स को पेश किया है। हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि यह पहली बार है जब कंपनी ने डुअल सिम वाले फोन को पेश किया है। आईफोन 10एस मैक्स में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है।
आईफोन 10एस (Apple iPhone XS)
जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन एप्पल की दसवीं सालगिरह पर लॉन्च हुए आईफोन 10 का ही अपेडेटेड वर्ज़न है। यह फोन ग्लास बॉडी पर पेश किया गया है जो सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ इसे शानदार लुक प्रदान करता है। इस फोन में 2436 X 1125 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.8-इंच की सुपर रेटीना ओएलईडी डिसप्ले दी गई है जो नॉच के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने 1 मिलियन टू 1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो वाले एचडीआर डिसप्ले का उपयोग किया है जो आपको बेहतरीन व्यू का अनुभव कराएगा। महंगे आईफोन 10एस के साथ एप्पल ने उतारा सस्ता आईफोन 10आर, इसमें है नॉच डिसप्ले और फेस आईडी
इसके साथ ही 120 हट्र्ज टच सेंसिंग, 3डी टच और टैप टू वेक जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया है जो इसे बेस्ट बनाते हैं। बेहद ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ एप्पल वॉच सीरीज 4, जानें इस स्मार्टवॉच के शानदार फीचर्स
जैसा कि मालूम है एप्पल अपने डिवाइस में रैम की जानकारी नहीं देता है। ऐसे में आईफोन 10एस (iPhone XS) के रैम मैमोरी की भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है लेकिन खबर के अनुसार इस फोन में 4जीबी रैम मैमोरी है। वहीं नए आईफोन को 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
आईफोन एक्सएस एप्पल के सबसे नए और पावरफुल ए12 बायनोइक चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट 7नैनोमीटर का चिपसेट है जो 6 कोर सीपीयू और 4 कोर जीपीयू की पावर समेटे है। एप्पल का यह चिपसेट न सिर्फ फास्ट और लैग फ्री प्रोसेसिंग करने में सक्षम है वहीं फोन में मौजूद आईओएस 12 बेहद ही शानदार यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।
एप्पल आईफोन 10एस के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.0 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट करता है। जैसा कि मालूम है कंपनी टेलीफोटो लेंस का उपयोग करती है। इस फोन में भी कुछ ऐसा ही मिलेगा। हालांकि खास बात यह है कि कंपनी ने नए सेंसर को बड़े पिक्सल के साथ लैस किया है। वहीं टेलीफोटो लेंस वाइड अपरर्च करे साथ है। फोन का कैमरा आप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है और बोके इफेक्ट व मोशन वीडियो आदि का सपोर्ट भी मिलेगा। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में 7-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा साथ ही एक आईआर कैमरा सेंसर भी मौजूद है। फोन की नॉच में मौजूद सेंसर 3डी फेस रेक्ग्नेशन के साथ फास्ट अनलॉकिंग की क्षमता रखता है।
आईफोन एक्सएस आईपी68 सर्टिफाइड है जो इसे बहुत हद तक धूल व पानी अवरोधक होने का भरोसा देता है। आईफोन 10एस में सिंगल सिम स्लॉट है लेकिन कुछ देशों में ई-सिम के माध्यम से डुअल सिम सपोर्ट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि आप दो सिम नंबर और डाटा प्लान का उपयोग कर सकते हैं। यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
एप्पल आईफोन 10एस मैक्स (Apple iPhone XS Max)
एप्पल आईफोन 10एस के साथ ही कंपनी ने आईफोन 10एस मैक्स को भी उतारा है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस फोन में आपको बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। आईफोन 10एक्सएस मैक्स एप्पल द्वारा लॉन्च किया गया सबसे मंहगा स्मार्टफोन है और इस फोन में 6.5-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद है। कंपनी ने इसे भी सुपर रेटीना ओएलईडी डिसप्ले (2688 X 1242 पिक्सल रेज्ल्यूशन) से लैस किया है जो कंपनी ने 1 मिलियन टू 1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो वाले एचडीआर डिसप्ले का उपयोग किया है। कंपनी ने डॉल्बी एचडीआर10 का उपयोग किया जो शानदार अनुभव कराने में सक्षम है।
एप्पल आईफोन 10एस मैक्स में भी 10एस के समान ही एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.0 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट करता है। कंपनी ने एक टेलीफोटो लेंस का उपयोग किया है जो कम रोशनी में भी आपको बेहतर परिणाम देगा। वहीं टेलीफोटो लेंस वाइड अपरर्च के साथ है। इस मॉडल में भी आपको आप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलेगा। वहीं बोके इफेक्ट और पोर्टेट मो व मोशन वीडियो आदि का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन में भी 7-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
आईफोन 10एस मैक्स के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है और आप एक साथ दो फिजिकल सिम का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि खबरों में मिली जानकारी के अनुसार एप्पल ने इस फोन को भी 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है। यह फोन भी कंपनी के ए12 चिपसेट पर रन करता है तथा थीम पर यूजेज़ के लिए इसमें आईओएस 12 अपडेटेड है। कंपनी का दावा है कि यह पुराने मॉडल की अपेक्षा काफी तेज है और इसमे गेमिंग अनुभव भी बेहद शानदार मिलेगा।
आईफोन 10एस के 64जीबी स्टोरेज को एप्पल ने 999 यूएस डॉलर मेें लॉन्च किया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 71,800 रुपये है। इसी तरह आईफोन 10एस मैक्स के 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 1099 यूएस डॉलर में लॉन्च किया है जो भारतीय करंसी अनुसार 79,000 रुपये के करीब है।
एप्पल के आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स को 28 सितंबर से भारत में खरीदा जा सकेगा। नए आईफोंस गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।