एप्पल इस साल आईफोन की दसवीं सालगिरह मना रहा है। इसी साल एप्पल का आगामी हाईएंड स्मार्टफोन आईफोन 8 भी लॉन्च होगा। इस फोन को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में जहां यह जानकारी सामने आई थी कि एप्पल अपने इस फोन को सितंबर माह में लॉन्च कर सकती है वहीं अब एक और जानकारी में आईफोन 8 की कीमत तथा कुछ फ़ीचर्स का ख़ुलासा हुआ है।
फास्टपोस्ट के मुताबिक आईफोन 8 की शुरुआती कीमत तकरीबन 1,000 यूएस डॉलर होगी है जो भारतीय कंरसी अनुसार 67,000 रुपये के बराबर है। यह आईफोन का सबसे निचला मॉडल होगा। उंचे मॉडल की बात करें तो वह 1 लाख रुपये को पार कर सकता है। दी गई जानकारी के अनुसार यह अब तक का सबसे महंगा एप्पल आईफोन होगा।
रिपोर्ट के अनुसार एप्पल द्वारा आईफोन 8 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें से एक हाईयर वेरिएंट को ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा तथा अन्य दो एलसीडी डिसप्ले से लैस होंगे।
नोकिया फिर लाएगा अपने ‘एन’ सीरीज़ के फोन
खबर के अनुसार आईफोन 8 के एक वेरिएंट की स्क्रीन 5.8-इंच की हो सकती है तथा आईफोन 8 का एस वेरिएंट 4.7-इंच और आईफोन 8एस प्लस वाले वेरिएंट 5.5-इंच की स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है। एक अन्य लीक में यह भी कहा गया है कि आईफोन 8 स्टेनलेस स्टील बॉडी पर भी बनाया जा सकता है जिसका बैक पैनल पूरी तरह ग्लास का होगा।
आईफोन 8 को लेकर अन्य सूत्रों से सामने आई जानकारियों की बात करें तो आईफोन 8 से फिजिकल होम बटन हटाया जा सकता है तथा उसकी जगह पर टच सेंसेटिव बटन हो सकता है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि एप्पल अपने इस फोन के लिए 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर भी कार्य कर रहा है और हो सकता है कि आईफोन 8 फेस रेकिग्निशन तकनीक से भी लैस हो।
भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुआ एचटीसी 10 इवो
आईफोन 8 में जहां कैमरा पिक्सल अधिक देखने को मिल सकते हैं वहीं फोन की बैटरी क्षमता भी पहले फोन्स के मुकाबले ज़्यादा होगी। इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 8 में कंपनी का एडवांस 7480 एलटीई मोडम के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मौजूद होगा।