एप्पल खोलेगा देश में पहला ई-स्टोर, आईफोन समेत अन्स प्रोक्डट्स होंगे सस्ते

टेक वर्ल्ड में अपनी बादशाहत कायम रखे हुए एप्पल अब अपने भारतीय चाहने वालों के लिए तोहफा लेकर आई है। एक तरफ जहां एप्पल देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग ब्रांच खोलने वाली है वहीं दूसरी ओर एप्पल ने भारत में अपने पहले आॅनलाईन आई स्टोर को चालू करने का भी ऐलान कर दिया है। इस ई-स्टोर के खुलने के बाद ग्राहक सीधे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से आईफोन खरीद पाएंगे।

आॅनर 8 लाइट की प्री बुकिंग भारत में शुरू, जानें फोन के फीचर्स और स्पेसि​फिकेशन

ईकोनॉमिक टाईम्स के हवाले से खबर आई है कि एप्पल देश में अपना पहला ई-स्टोर खोलने जा रही है। अब तक जहां आईफोन व एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स खरीदनें के लिए आॅफलाईन रिटेल स्टोर यह फिर अन्य सहभागी शॉपिंग साईट्स का रूख करना पड़ता था वहीं अब एप्पल लवर्स सीधे एप्पल आॅन-स्टोर से शॉपिंग कर सकेंगे।

iphone

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईफोन एसई एप्पल का पहला प्रोडक्ट होगा जो एप्पल के भारतीय ई-स्टोर पर ​बिक्री के लिए लिस्ट होगा। रिपोर्ट के अनुसार एप्पल दिपावली के अवसर पर अपना ई-स्टोर खोलेगी। आपको बता दें कि ​अमेज़न इंडिया या फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट्स पर मिलने वाले एप्पल के प्रोडक्ट्स की अपेक्षा एप्पल ई-स्टोर पर डिवाईसेज़ की कीमत काफी कम होगी।

7,000 रुपये के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन ​जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा

गौरतलब है कि एप्पल जल्द ही बेंगलुरु में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने वाली है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में एप्पल ई-स्टोर पर मेड इंन इंडिया आईफोन व अन्य ऐसेसरीज़ की सेल हो। फिलहाल इतना तो तय है कि आने वाले वक्त में भारत में एप्पल आईफोन व अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आएगी।