इस साल आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Samsung और Huawei ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश किया था। इसके बाद से चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की ओर से घोषणा की गई थी कि वह भी अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। वहीं, एलजी भी इस रेस में शामिल होने वाली है। वहीं, अब खबर सामने आई है कि अमेरिकी की दिग्गज टेक कंपनी Apple भी 2021 अपने डिवाइस को पेश करेगी।
ज्यादा संभावना है कि यह आईफोन के बजाए आईपैड होगा। स्विटजरलैंड के निवेश बैंक यूबीएस के विश्लेषकों ने इस बात का अनुमान लगाया है। सीएनइटी की रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ता सर्वे के अनुसार, एप्पल के एक तिहाई ग्राहकों ने फोल्डेबल आईफोन के लिए 600 डॉलर अधिक तक खर्च करने के लिए हां की है। इस भी पढ़ें: इन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Apple iPhone 8S
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस 5G इनेबल्ड फोल्डेबल iPad में 12.9-इंच की डिसप्ले दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 5G सेल्युलर रेडियो को सपोर्ट कर सकता है जिसकी मदद से यूजर्स फास्ट इंटरनेट ब्राउजिंग कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: जानें Apple iPhone X के 10 शानदार ट्रिक्स जो हर यूजर के लिए है जरूरी
बता दें कि अब तक एप्पल ने मार्केट में एक भी 5G इनेबल्ड डिवाइस बाजार में पेश नहीं किया है। वहीं, एप्पल को चुनौती देने वाली कंपनियों Huawei और Samsung अपने 5G स्मार्टफोन्स पेश कर चुके हैं। जिन्हें जल्द ही दुनिया भर के देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा।