जैसा कि पहले ही मालूम था कि 27 मार्च को एप्पल एक इवेंट का आयोजन कर रहा है और इस दिन कंपनी नया आईपैड लॉन्च कर सकती है और ऐसा ही हुआ। कपंनी ने अपने नए एजुकेशनल आईपैड को उतारा है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि एप्प्ल के नए आईपैड की कीमत भी पहले के मुकाबले कम है। एप्पल का नया आईपैड 9.7 इंच का है और इसमें आईपैड पैंसिल भी सपोर्ट करता है। छात्र लिखन के दौरन बिल्कुल कॉपी पेन का अनुभव करेंगे। हालांकि अब तक जहां देखा गया है कि सिर्फ डिवाइस लॉन्च कर दिए जाते हैं लेकिन ऐप्स नहीं होते वहीं कंपनी ने इस लॉन्च के साथ ही दो लाख से अधिक एप्स होने की बात भी कही है।
लॉन्च के दौरान एप्पल के सीईओ टीम कूक ने कहा कि हमारा उद्देश्य आईपैड के हर क्लास तक पहुंचाना है यही वजह है कि हमने कम कीमत में एजुकेशनल आईपैड को लॉन्च किया है। इस आईपैड में आगे की ओर टचआईडी दी गई है जिससे कि छात्र अपनी उंग्लियों से ही इसे लॉक कर सके। 40एमपी+20एमपी+8एमपी के तीन रियर सेटअप के साथ लॉन्च हुआ हुआवई पी20 प्रो लॉन्च, साथ में पी20 भी
यह डिवाइस एप्पल ए10 फ्यूजन चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है।रियर कैमरा फुल एचडी विडियो सपॉर्ट करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए एलटीई सपोर्ट है तो 300एमबीपीएस तक की स्पीड से डाटा डाउनलोड में सक्षम है। इसके अलावा जीपीएस और कम्पस भी मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह कजी जा सकती है कि इसमें आईक्लाउड स्टोरेज को भी बढ़ाकर 5जीबी से 200 जीबी कर दिया गया है। जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे मोटो ई5 और मोटो जी6, बीआईएस पर हुआ स्पॉट
वहीं इसका बैटरी बैकअप भी दमदार है। कंपनी का दावा है कि यह लगातार उपयोग कि बाद भी यह 10 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। भारत में इस टैबलेट को अप्रैल तक लॉन्च किया जाएगा। एप्पल के नए आईपैड को दो मॉडल में पेश किया गया है जहां 32जीबी वर्जन वाईफाई की कीमत 28,000 रुपए है और 32 जीबी वाई-फाई+सेल्यूलर वर्जन के लिए अपको 38,600 रुपए चुकाने होंगे।