अब तक का सबसे दमदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है एप्पल

आईफोन 7 की सफलता के बाद एप्पल आईफोन 8 का इंतजार सभी को है। एप्पल के फैन्स को पूरी उम्मीद है कि इस बार फिर से एप्पल अपने डिवाईस में कुछ न कुछ खास जरूर लेकर आएगा। इसी बीच एक ओर लीक सामने आया ​है जिसमें एप्पल द्वारा तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की बात कही गई है तथा साथ ही आईफोन 8 के डिजाईन के अलावा इंटरनल पार्ट्स की जानकारी दी गई है।

फोर्ब्स के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक एप्पल इस साल अपने तीन नए स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय बाज़ार में पेश कर सकती है। इसमें तीन फोन्स में से एक फोन सबसे खास बताया गया है जो एप्पल के अब तक लॉन्च किए गए सभी फोन से डिजाईन तथा फ़ीचर्स के मामले में अलग होगा।

Image credit: Veniamin Geskin
Image credit: Veniamin Geskin

खबर के अनुसार एप्पल के तीनों फोन ट्रीस्टार 3 1हाईड्रा चिप से लैस होंगे जो किसी भी फोन को फास्ट चार्जिंग सपो​र्टिड बनाती है। मतलब यह बात साफ है कि आने वाले आईफोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होंगे। हालांकि पहले सामने आए लीक में यह बात भी सामने आई थी कि एप्पल के आगामी स्मार्टफोन वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्टिड भी हो सकते हैं।

स्टिकर पर रखते ही चार्ज हो जाएगा आपका फोन

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि एप्पल आईफोन के आगामी वेरिएंट्स ग्लास बॉडी वाले हो सकते हैं, जो फोन को वॉयरलैस चार्जिंग मोड पर फास्ट चार्जिंग उपलब्ध कराते हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले फोर्ब्स के हवाले से ही यह खबर भी सामने आई थी कि एप्पल भविष्य में डुअल सिम ​सपोर्टेड फोन बाज़ार में उतार सकती है।

जानें असूस जेनफोन एआर के 5 शानदार फ़ीचर्स

बहरहाल आईफोन 8 की लॉन्चिंग में काफी वक्त है तो यह कहना भी बेमानी नहीं होगा कि अभी इस फोन को लेकर अनेंको खबरें तथा अफवाहें सामने आना बाकी है।