अगर कहा जाए कि एप्पल का नाम ही अन्य फोन पर भारी पड़ता है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। फिलहाल एप्पल इकलौती ऐसी मोबाईल कंपनी है जिसने अपनी स्मार्टफोन की सीरीज़ आईफोन के तहत सिर्फ सिंगल सिम वाले फोन ही लॉन्च किए हैं। परंतु एक रोचक खबर के माध्यम से यह बात सामने आई है कि एप्पल भी डुअल सिम वाले फोन पेश कर सकता है।
एयरटेल लाया है 100 एमबीपीएस स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान
दरअसल फोर्ब्स के सूत्रों का कहना है कि चीन और अमेरिका में दो ऐसे पेटेंट ऐप्लिकेशन सामने आए हैं जिनसे यह जानकारी मिली है कि एप्पल भविष्य में डुअल सिम सपोर्टेड फोन बाज़ार में उतार सकती है। रिपोर्ट के अनुसार चीन की स्टेट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस के एक दस्तावेज में डुअल सिम वाले आईफोन के बारे में लिखा गया है। एप्पल के एक खास फ़ीचर के माध्यम से एक ही डिवाईस में दो मोबाईल नंबर काम कर सकेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्यूपर्टिनो की इस कंपनी ने इसी साल मार्च में अपनी इस ऐप को वहां सबमिट किया था जिसे सितंबर माह में पब्लिश किया गया था। एप्पल की इस ऐप की जानकारी कंपनी के ही सेल्युलर सॉफ्टवेयर के मुख्य आर्किटेक्ट डेवलेपर ली सू की लिंक्डइन प्रोफाईल पर है।
स्नैपडील देगा 2,000 रुपये तक का कैश
हालांकि एप्पल की ओर से अब तक डुअल सिम वाले फ़ीचर पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि एप्पल को पिछले हफ्ते ही डुअल सिम फंक्शन के पेटेंट की अनुमति मिल चुकी है।