आईफोन 8 के लिए 3डी सेंसिंग टच तकनीक पर कार्य कर रही है एप्पल, लॉन्च में होगी देरी

एप्पल इस साल अपने प्रसिद्ध प्रोडक्ट आईफोन की दसवीं सालगिरह मना रही है। इसी साल एप्पल आईफोन सीरीज़ का आईफोन 8 भी लॉन्च होना है। ऐसे में इतना तय है कि इस आईफोन को एप्पल कई मायनों में खास और अबतक सामने आए आईफोन्स से अलग रखने वाली है। लेकिन ताजा ​जानकारी के अनुसार आईफोन8 के लिए नवंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योकि एप्पल अपने आगामी स्मार्टफोन की 3डी सेंसिंग टच पर पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है।

20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ ओपो का नया फोन लीक

सीएनबीसी ने रिपोर्ट पब्लिश करते हुए कहा है कि एप्पल आईफोन को 3डी सेंसिंग तकनीक से लैस करने जा रही है। यह तकनीक फोन के कैमरा फोटोग्राफ्स और गेम्स के प्रयोग को खास बनाऐगी। एप्पल अपने डिवाईस को अभी इस तकनीक से लैस करने में कार्यरत है, और इसी वजह से आईफोन8 के लॉन्च में देरी हो सकती है।

Image credit: Veniamin Geskin
Image credit: Veniamin Geskin

रिपोर्ट के अनुसार आईफोन8 अक्टूबर या नवंबर माह में सामने आ सकता है। यह फोन 5.8-इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाना है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन अब तक लॉन्च हुए आईफोन से कई मायनों में अलग ​होगा। एक तरह जहां इस फोन को वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता हैं वहीं यह वीआर/एआर तकनीक से भी लैस होगा।

नए बदलावों के साथ फिर से लॉन्च हो रहा है गैलेक्सी नोट7

कहा जा रहा है कि आईफोन 8 की स्क्रीन बड़ी रखने के लिए इसमें होम बटन नहीं ​दिया जाएगा तथा इसका बैक पैनल ग्लास का हो सकता है। लीक के अनुसार आईफोन8 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल अभी कंपनी की ओर से आईफोन8 को लेकर जानकारी दिए जाने का इंतजार है।