ऐप्पल ने अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कंफ्रेंस (WWDC) 2023 का ऐलान कर दिया है। अमेरिकी टेक कंपनी का यह इवेंट 5 जून से शुरू होगा और 9 जून तक चलेगा। पिछले साल की तरह यह इवेंट ऑफलाइन कंपनी के हेडक्वार्टर ऐप्पल पार्क में आयोजित होगा। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट सुसान प्रेस्कॉट ने WWDC 2023 को लेकर कहा कि यह पहले से बड़ा और ज्यादा शानदार इवेंट होगा।
WWDC 2023 क्या-क्या होगा लॉन्च
इस इवेंट के बारे में बताया जा रहा है कि एप्पल नए iOS, macOS, iPadOS, watchOS और tvOS को लॉन्च कर सकता है। अटकलें हैं कि iOS 17 को ऐप्पल इम्प्रूव फीचर्स के साथ पेश कर सकता है। जैसा कि कंपनी ने हाइलाइट किया है इस साल WWDC पहले से भी स्पेशल होने वाला है। ऐसा इसलिए संभव है कि कंपनी वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च कर सकता है। पिछले कई सालों से इसे लेकर रूमर्स सामने आ रहे हैं। यह डिवाइस इस शो का स्टार साबित हो सकता है।
इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऐप्पल इस इवेंट में कुछ नए मैक हार्डवेयर पेश कर सकता है। ऐप्पल पिछले कुछ समय से Silicon Mac Pro को टेस्ट कर रहा है। संभव है कि यह लैपटॉप इस साल WWDC इवेंट में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि इस इवेंट में 15-इंच का MacBook Air लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने पिछले साल 13 इंच मैकबुक एयर लॉन्च किया था। यह भी पढ़ें : 2023 के जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट
Google I/O 2023 इवेंट डिटेल्स
Google ने कुछ दिनों पहले ऐलान कि कि उसका एनुअल डेवलपर इवेंट I/O 2023 को 10 मई को आयोजित करेगा। गूगल इस इवेंट में 20 से ज्यादा AI प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही कुछ हार्डवेयर डिवाइस भी पेश किए जा सकता हैं। संभव है कि कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइस की झलक दिखा सकता है।