एप्पल और सैमसंग यूं तो मोबाईल वर्ल्ड में सदा से प्रतिद्वंदी रहे हैं लेकिन जब बात तकनीक की हो तो दोनों ही कंपनियां इसके विस्तार के मकसद से ही काम करती हैं। फिर चाहे वह एक दूसरे के साथ ही क्यों न हो। इसी तरह का एक उदाहरण सामने आया है जहां एप्पल ने आईफोन 8 के लिए सैमसंग ने मदद मांगी है।
नेकई एशिया ने बताया है कि एप्पल अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8 पर कार्य कर रहा है और जब कंपनी को आईफोन 8 के लिए 70 मिलियन ओएलईडी डिसप्ले की जरूरत पड़ी तो उसने सैमसंग से मदद मांगी। एप्पल की इस मदद के लिए सैमसंग आगे आते हुए एप्पल को 95 मिलियन डिसप्ले का वायदा किया है।
आपको बता दें कि एप्पल को आईफोन 8 के लिए बैंडेबल ओएलईडी डिसप्ले चाहिए। सैमंसग द्वारा आईफोन की डिसप्ले का निर्माण किया जाना जितनी रोचक खबर है, उतना यह ईशारा करती है कि एप्पल का यह आगामी स्मार्टफोन लुक और डिजाईन के मामले में काफी अलग और आर्कषक होने वाला है।
आईफोन 8 की डिसप्ले को लेकर अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार इस बार आईफोन में एप्पल का आईकॉनिक होम बटन नहीं होगा। तथा कंपनी की ओर से आईफोन 8 को 5.8-इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर ही लॉन्च किया जाना है।