Asus ने हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में Zenfone 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पेश किया था। इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा Zenfone 8 और 8 Flip को पेश किया गया था। लेकिन, ZenFone 8 सीरीज का देश में COVID-19 महामारी संकट के कारण भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। वहीं, हाल ही में खबर सामने आई थी कि Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को भारत में क्रमशः Asus 8Z और Asus 8Z Flip के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। अब फोन के ऑफिशियल होने से पहले स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज कंपनी की साइट पर लाइव हो गया है। पेज से साफ है कि फोन को जल्द ही पेश किया जा सकता है। हालांकि, पेज पर इस सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
Asus ZenFone 6 का भी बदला था नाम
आपको याद दिला दें कि कंपनी ने Asus ZenFone 6 को भारत में Asus 6Z के रूप में लॉन्च किया गया था। ऐसा मुख्य रूप से ‘जेनफोन’ मॉनीकर के साथ एक ब्रांडिंग समस्या के कारण किया गया था। वहीं, अब Asus ZenFone 8 सीरीज को भी वही ‘Z’ मॉनीकर मिलने की पूरी संभावना है।
So yes, the Asus Zenfone 8 series (8Z series) is coming soon now. The product page is now live on the official website.#asus8z #asuszenfone8series pic.twitter.com/6VwNMZtrCJ
— Mukul Sharma (@stufflistings) May 20, 2021
ASUS ZenFone 8 स्पेसिफिकेशन्स
ASUS ZenFone 8 स्मार्टफोन में 5.9 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है जो HDR10, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1100nits ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन के साथ आता है। आसुस का यह फोन Snapdragon 888 5G SoC के साथ Adreno 660 GPU और 16GB LPDDR5 तक की रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। आसुस का यह फोन Android 11 पर आधारित ZenUI 8 कस्टम स्किन पर रन करता है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। इसे भी पढ़ें: 18GB RAM और 6,000mAh बैटरी के पावरफुल ASUS ROG Phone 5 इंडिया में लॉन्च, देखें इसकी दमदार स्पेसिफिकेशन
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ZenFone 8 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64MP Sony IMX686 सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 12MP का अल्टा-वाइड एंगल सेंसर है जो 4cm मैक्रो मोड सपोर्ट करता है। आसुस के इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। आसुस का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर, Dual Cirrus Logic CS35L45 amplifier, Dirac HD sound, Hi-Res Audio, ट्रिपल माइक्रोफोन के साथ OZO Audio Zoom, और ASUS Noise Reduction Technology जैसे फीचर दिए गए हैं।
ASUS ZenFone 8 Flip specifications
ASUS ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है और यह डिस्प्ले HDR10+, 90Hz रिफ्रेश रेट, 200Hz टच सैंप्लिंग रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और Gorilla Glass 6 लेयर प्रोटेक्शन के साथ आता है। आसुस का यह फोन Snapdragon 888 5G SoC के साथ Adreno 660 GPU, 12GB LPDDR5 RAM, और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 11 पर आधारित ZenUI 8 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: ASUS Adolpad 10 Pro टैबलेट चीन में हुआ लॉन्च, MediaTek प्रोसेसर और 7300mAh बैटरी
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। आसुस के इस फोन में 64MP Sony IMX686 प्राइमेरी सेंसर दिया है जो OIS सपोर्ट करता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है जो माइक्रो मोड भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में तीसरा कैमरा 8MP टेलीफोटो कैमरा है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 12x तक डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इस फोन फ्लिप मैकेनिज्म दिया है, जिसकी मदद से रियर कैमरा फ्रंट कैमरा का भी काम करता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है। इस फोन में चार्जिंग के लिए Quick Charge 4 और PD चार्जिंग सपोर्ट दिया है। आसुस का यह फोन IP68 रेटिंग, डुअल स्पीकर जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है।