आसुस ने पिछले महीने Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन को कुछ सलेक्टेड मार्केट में लॉन्च किया था। यह कॉम्पेक्ट साइज स्मार्टफोन अब भारत में भी जल्द एंट्री कर सकता है। आसुस का यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स जैसे क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 Soc, गिंबल माउंट प्राइमरी कैमरा, दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है। आसुस का फ्लैगशिप Zenfone 9 स्मार्टफोन भारत में इस हफ्ते अगल नाम के साथ लॉन्च कर सकते हैं। यहां हम आपको आसुस के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
यूट्यूबर साहिल करौल के मुताबिक, Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन को भारत में 23 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। आसुस का यह फोन भारत में Asus 9z में पेश किया जा सकता है। साहिल के इस दावे है विश्वास करना मुश्किल लगता है कि क्योंकि फिलहाल आसुस ने एक भी टिजर शेयर नहीं किया है। इस बात की संभावनाएं कम ही है कि भारत में यह फोन चुपके से लॉन्च किया जाएगा। आसुस के इस फोन की मार्केट में सीधी टक्कर Google Pixel 6a के साथ होगी।
Asus Zenfone 9 Price in India
Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 799 यूरो करीब-करीब 64,700 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि भारत में यह फोन कुछ कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Asus Zenfone 9 स्मार्टफ़ोन को भारत में 60,000 रुपये तक की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।
इस क़ीमत में आसुस का फ़ोन मार्केट में कितनी टक्कर दे पाएगा यह कठिन है। अगर आप कॉम्पेक्ट स्मार्टफ़ोन चाहते हैं और स्पेसिफिकेशन्स के साथ किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं तो आसुस जेनफोन 9 को ख़रीद सकते हैं। हालांकि इस कीमत में iPhone 13 Mini भी ख़रीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला सैमसंग का 5G फोन बेहद सस्ते में खरीदें, जानें ऑफर
Asus Zenfone 9 स्पेसिफिकेशन्स
Asus Zenfone 9 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 5.9-इंच का FullHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। आसुस के इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16GB तक LPDDR5 RAM और 256GB के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 4300mAh की बैटरी औ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के साथ चार्जर मिलता है।