Samsung ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए Galaxy A80 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अपने अनूठे डिजाईन के लिए बहुत पसंद किया जा रहा है। Samsung Galaxy A80 रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर बना है जिसमें बैक पैनल को उपर की ओर स्लाईड कर के उठाया जाता है और रियर कैमरा सेटअप ही रोटेट होकर फ्रंट कैमरे की जगह ले लेता है। इस शानदार तकनीक व डिजाईन के बाद अब टेक कंपनी ASUS भी कुछ नया करने जा रही है। Samsung ने जहां रोटेटिंग स्लाईडर पैनल वाला फोन लॉन्च किया है वहीं ASUS डुअल स्लाईडर फोन लाने वाली है।
ASUS के इस dual slider फोन की जानकारी डच पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट में ASUS कंपनी द्वारा सब्मिट कराए गए पेटेंट को दिखाया गया है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि असूस ने 10 अलग-अलग स्मार्टफोन वेरिएंट्स के पेटेंट कराए हैं जो डुअल स्लाईडर पैनल पर बने हैं। इन पेटेंट्स में स्मार्टफोंस का स्कैच डिजाईन भी सामने आया है। इस स्कैच डिजाईन से फोन के फ्रंट और बैक पैनल के साथ ही इनकी लुक व डिजाईन की जानकारी भी मिली है।
अनूठा होगा डिजाईन
ASUS पेटेंट से पता चला है कि ये फोन फुल स्क्रीन पर बने होंगे। फोन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर उपरी की ओर हॉरिजांटल शेप में कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में तीन होल दिखाए गए हैं जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट हो सकती है। इन फोटोज़ के किसी भी वेरिएंट में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर या स्पीकर ग्रिल नहीं दी गई है।
ऐसा होगा डुअल स्लाईडर
जैसा की नाम से ही पता चलता है ASUS ने इन फोंस में दो स्लाईडर पैनल होंगे। फिलहाल बाजार में मौजूद स्लाईडर फोंस में बैक पैनल उपर की ओर स्लाईड होता है। इस स्लाईडर पैनल पर कैमरा सेंसर लगे होते हैं। वहीं असूस के आगामी स्मार्टफोंस में उपर और नीचे दोनों और स्लाईडर पैनल होंगे। एक स्लाईडर जहां फोन बॉडी से उपर की ओर उठेगा वहीं दूसरा स्लाईडर फोन बॉडी से नीचे की ओर स्लाईड होकर बाहर निकलेगा। यह भी पढ़ें : Samsung बदलेगा स्मार्टफोन का इतिहास! आ रहा है 64-एमपी कैमरे वाला Galaxy A70S
फोटोज़ में दिखाया गया है कि उपर की ओर स्लाईड होने वाले पैनल पर फ्रंट कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। जब्कि नीचे की ओर स्लाईड होने वाले पैनल पर स्पीकर ग्रिल लगा होगा। इसी स्लाईडर पर स्पीकर के साथ ही माइक्रोफोन भी दिखाया गया है। नीचे की ओर स्लाईड होने वाले पैनल के नीचले हिस्से में यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। सामने आई फोटो में उपर की ओर स्लाईड होने वाले पैनल पर बीच में सेल्फी कैमरा दिखाया गया है, जिसके दोनों साईड फ्लैश लाईट दी गई है।
Samsung Galaxy A80
सैमसंग गैलेक्सी ए80 के स्लाईडर डिजाईन की बात करें तो इसमें रोटेटिंग स्लाईडर देकर सैमसंग ने नए ट्रेंड की शुरूआत की है। इस स्लाईर की वजह से सैमसंग का रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा एक ही बन जाता है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी की कमांड देने पर यही स्लाईडर पैनल उपर की ओर उठता है और फोन बॉडी से बाहर निकलता है। पैनल उपर उठने के बाद पूरा रियर कैमरा सेटअप फ्लिप यानि रोटेट हो जाता है तथा सभी कैमरा सेंसर तथा फ्लैश लाईट आगे की ओर हो जाते हैं। और इसी तरह फोन का रियर कैमरा सेल्फी कैमरा बन जाता है।