असूस इंडिया ने पिछले महीने ही अपने 4 स्मार्टफोंस के दाम भारतीय बाजार में घटाए थे। इनमें असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड, ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2, ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 और ज़ेनफोन मैक्स एम2 शामिल थे। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही दमदार बिल्ड क्वॉलिटी वाले स्मार्टफोन के लिए पहचानी जाने वाली असूस एक फिर अपने इंडियन फैन्स के लिए नया तोहफा लेकर आई है। असूस की ओर से OMG Days की शुरूआत की गई है, जिसके तहत असूस के 10 स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है। सिर्फ डिस्काउंट की नहीं बल्कि इस स्मार्टफोंस को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ ही बेहद ही सस्ते दाम पर मोबाईल प्रोटेक्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
OMG Days
असूस की ओर से इस खास सेल की शुरूआत आज यानि 15 अप्रैल से कर दी गई है। यह OMG Days 4 दिनों के लिए आयोजित हुई है जो आज से लेकर 18 अप्रैल की रात 12 बजे तक चलेगी। असूस ने OMG Days का आयोजन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर किया है। असूस के स्मार्टफोंस को फ्लिपकार्ट से कम कीमत व डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से इस सेल के तहत 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ये स्मार्टफोन मिलेंगे सस्ते
असूस की ओर से पांच स्मार्टफोंस के दाम कम किए गए हैं जिसमें सभी फोन के कुल मिलाकर 10 वेरिएंट सस्ते दामों पर मिलेंगे। इस स्मार्टफोंस में ज़ेनफोन 5ज़ेड, ज़ेनफोन लाइट एल1, ज़ेनफोन मैक्स एम1, ज़ेनफोन मैक्स एम2 और ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 शामिल है। सबसे पहले ज़ेनफोन 5ज़ेड की बात करें तो ओएमजी डेज़ में इस फोन के सभी वेरिएंट्स की कीमत पर सीधे 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह भी पढ़ें : Xiaomi करने वाली है धमाका : 24 अप्रैल को लॉन्च होगा Redmi Y3, 32-एमपी सेल्फी कैमरे के साथ होगी बड़ी बैटरी
Zenfone 5Z के 24,999 रुपये वाले 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल में दौरान 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह सेल में फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी रैम वेरिएंट को 27,999 रुपये की बजाय 24,999 रुपये में पाया जा सकेगा तथा 31,999 रुपये वाले Zenfone 5Z के 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी वेरिएंट पर छूट के इस वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
ASUS इस सेल में ZenFone Lite L1 और ZenFone Max M1 स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दे रही है। छूट के बाद 5,999 रुपये की कीमत वाले ज़ेनफोन लाइट एल1 को सिर्फ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 7,499 रुपये की कीमत वाले ज़ेनफोन मैक्स एम1 को सेल के तहत डिस्काउंट के बाद 6,499 रुपये में पाया जा सकेगा। OMG Days में ZenFone Max M2 और ZenFone Max Pro M1 के सभी वेरिएंट्स को 500 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Nokia 7.1 की कीमत में आई जबरदस्त कमी, जानें क्या होगा नया प्राइस
सेल के दौरान ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के 8,499 रुपये की कीमत वाले 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह सेल के दौरान 10,499 रुपये की कीमत वाले 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट तथा 12,499 रुपये की कीमत वाले 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 9,999 रुपये तथा 11,999 रुपये में पाया जा सकता है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के 8,499 रुपये की कीमत वाले 3जीबी रैम व 32जीबी वेरिएंट को ओएमजी डेज़ सेल में 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है तथा 10,499 रुपये की कीमत वाले 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने के दौरान बजाज फिन्सर्व तथा सभी बैंक के कार्ड्स पर नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध रहेगी।