ASUS ने इस हफ्ते की शुरूआत में ही टेक मंच पर अपनी फ्लैगशिप के तहत ROG Phone 2 स्मार्टफोन पेश था। ASUS ROG Phone 2 एक गेमिंग स्मार्टफोन है जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। ASUS की ओर से यह फोन अभी तक सिर्फ चीनी बाजार में उतारा गया था। कंपनी की ओर से इस फोन को पेश आधिकारिक तौर पर पेश तो कर दिया था लेकिन इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। वहीं अब असूस द्वारा ROG Phone 2 की कीमत पर खुलासा भी कर दिया गया है।
कीमत
ASUS ROG Phone 2 को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें 2 स्पेशल एडिशन भी शामिल है। फोन के सबसे छोटे वेरिएंट को 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस वेरिंएट की कीमत 3499 युआन (लगभग 35,000 रुपये) है। इसी तरह फोन के 12जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5999 युआन (लगभग 60,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ROG Phone 2 के ये उपरोक्त वेरिएंट्स ‘एंजॉय पीस इन बिजिंग’ कस्टम एडिशन के रूप में भी उतारे गए हैं। इस एडिशन में 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 3699 युआन यानि तकरीबन 37,000 रुपये रखी गई है तथा 12जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6199 युआन यानि तकरीबन 62,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ASUS ROG Phone 2 के स्पेशल एडिशन की बात करें तो फोन के Zhizun वर्ज़न को 7999 युआन में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 80,000 रुपये है। वहीं फोन के e-sports armour वर्ज़न को 12999 युआन यानि तकरीबन 1,30,000 रुपये की कीमत पर चीनी बाजार में उतारा गया है।
इस स्मार्टफोन के Tencent Game कस्टम वेरिएंट में 8GB रै और 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत CNY 3,499 (लगभग 35,000 रुपये) है। इसका एक 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 5,999 (लगभग 60,000 रुपये) है। चीन में इस स्मार्टफोन का एक Enjoy peace in Beijing कस्टम वेरिएंट भी है, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 3699 (लगभग 37,000 रुपये) है, वहीं इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6199 (लगभग 62,200 रुपये) है।
स्पेसिफिकेशन्स
ASUS ROG Phone 2 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस है। स्नैपड्रैगन 855 प्लस क्वालकॉम का सबसे नया और सबसे अधिक पावरफुल फोन है। यह चिपसेट 4 कोरयो गोल्ड कोर और 4 कोरयो सिल्वर कोर से मिलकर बना है जो जीपीयू प्रोसेसिंग को 15 प्रतिशत तक अधिक बूस्ट करने में सक्षम है। वहीं फोन में 675मेगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करते वाला एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है।

इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6-इंच की बड़ी फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेशरेट पर विजुअल प्रदान करती है। ASUS ROG Phone 2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
ROG Phone 2 में पावर बैकअप के लिए ASUS द्वारा 6,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 30वॉट ROG HyperCharge सपोर्ट करती है जिसे 3A केबल से चार्ज किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस फोन की बैटरी को क्विक चार्ज 4.0 तकनीक से भी चार्ज किया जा सकेगा।