ASUS अपने गेमिंग स्मार्टफोंस की सीरीज़ का बढ़ाने वाली है। कंपनी आने वाली 23 जुलाई को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से ASUS ROG Phone 2 टेक मंच पर दस्तक देगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए ROG Phone का ही अपडेटेड वर्ज़न होगा। असूस का यह हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन हाल ही में चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था जहां फोन से जुड़ी अहम जानकारी मिली थी, वहीं अब ASUS ROG Phone 2 को सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट कर दिया गया है। टेना लिस्टिंग में ASUS ROG Phone 2 के लॉन्च से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
ASUS ROG Phone 2 को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर 4 मॉडल नंबर्स में लिस्ट किया गया है जो ASUS_I001DA, ASUS_I001DB, ASUS_I00DC और ASUS_I00DD है। इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी डिसप्ले और डिजाईन संबंधित जानकारी भी सामने आई है। टेना के मुताबिक ASUS ROG Phone 2 को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा तथा फोन का डायमेंशन 170.99 x 77.6 x 9.78एमएम का होगा।
लिस्टिंग डिटेल
टेना के अनुसार ASUS ROG Phone 2 का डिसप्ले साईज़ 6.59-इंच का होगा और यह डिसप्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। ROG Phone 2 में कोई भी नॉच नहीं दी जाएगी तथा स्क्रीन के उपरी और नीचले हिस्से पर बेहद नैरो बेजल्स मौजूद रहेंगे। सर्टिफिकेशन्स साइट के अनुसार ROG Phone 2 में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा तथा यह फोन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है।
ASUS ROG Phone 2 को लेकर बताया गया है कि यह फोन डुअल एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,800एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट कहा गया था कि 23 जुलाई को यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इनमें से एक वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन यानि इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 44,300 रुपये होगी।
स्पेसिफिकेशन्स
ASUS ROG Phone 2 भी गेमिंग डिवाईस के रूप में बाजार में दस्तक देगा। फोन को लेकर कहा गया है कि ROG Phone 2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इन वेरिएंट्स में एक रैम वेरिएंट जहां 10जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 12जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है। वहीं फोन में 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
ASUS ROG Phone 2 को एंडरॉयड के सबसे नए आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जा सकता है तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का सबसे फास्ट और पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 प्लस देखने को मिलेगा। इसके साथ ही असूस के आगामी स्मार्टफोन में इंप्रूव गेम कूल सिस्टम, बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।