ASUS ने साल 2018 में गेमिंग सेग्मेंट को टारगेट करते हुए ROG फोन को पेश किया था। ROG यानि Republic of Gamers, यह फोन खासतौर पर मोबाइल में हैवी तथा हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स खेलने के लिए बनाया गया था। पिछले साल सितंबर में ROG Phone II लॉन्च किया गया, जिसे गेमिंग के शौकिन्स ने बेहद ज्यादा पसंद किया था। इस फोन में प्रोसेसर व जीपीयू से लेकर गेमिंग के लिए मोशन सेंसर व एक्स्ट्रा बटन भी दिए गए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि असूस ‘आरओजी सीरीज़’ को और आगे बढ़ाने वाली है और सीरीज़ के अगले फोन का नाम ASUS ROG Phone 3 होगा। यह फोन बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट भी हो गया है।
असूस आरओजी सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में ROG नाम का जिक्र नहीं हुआ है बल्कि यहां फोन को ASUS_I003DD मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 20 मई की ही है जिसे एमएसपी ने सबसे पहले स्पॉट किया है। आपको बात दें इस सीरीज़ के ASUS ROG Phone 2 को I001D मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया गया था। इसी वजह से गीकबेंच पर लिस्ट असूस के मौजूदा स्मार्टफोन को आरओजी 3 फोन की माना जा रहा है।
ASUS ROG Phone 3
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो यहां आरओजी फोन 3 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। लिस्टिंग में फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है जिसके साथ मदरबोर्ड की जगह पर ‘kona’ लिखा गया है। आपको बात दें कि यह कोडनेम क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 का है। यानि यह साफ है कि ROG Phone 3 स्नैपड्रैगन 865 पर ही लॉन्च होगा।
ROG Phone 3 को गीकबेंच पर 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। वहीं बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो असूस आरओजी 3 को सिंगल-कोर में जहां 902 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन 3074 स्कोर दिया गया है। लगे हाथ बता दें कि यही असूस फोन वाई-फाई अलायंस सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट हो चुका है जहां फोन में 2×2 dual-band Wi-Fi a/b/g/n/ac/ax, Wi-Fi Direct और Miracast support दिए जाने की पुष्टि हुई है।
ASUS ROG Phone II
इंडिया में मौजूद असूस आरओजी 2 की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस है। यह चिपसेट 4 कोरयो गोल्ड कोर और 4 कोरयो सिल्वर कोर से मिलकर बना है जो जीपीयू प्रोसेसिंग को 15 प्रतिशत तक अधिक बूस्ट करने में सक्षम है। वहीं फोन में 675मेगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करते वाला एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है। यह भी पढ़ें : Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, MIUI 12 की लिस्ट हुई जारी, जानें भारत में कौन से फोन कब होंगे अपडेट
इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेशरेट पर विजुअल प्रदान करती है। ASUS ROG Phone II डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
ROG Phone II में पावर बैकअप के लिए ASUS द्वारा 6,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 30वॉट ROG HyperCharge सपोर्ट करती है जिसे 3A केबल से चार्ज किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस फोन की बैटरी को क्विक चार्ज 4.0 तकनीक से भी चार्ज किया जा सकेगा। ASUS अपने लेटेस्ट ROG Phone II के 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ जहां 18वॉट चार्जर बॉक्स के साथ देगी वहीं फोन के 12 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 30वॉट का चार्जर बॉक्स में मिलेगा