ASUS ने जब से घोषणा की है कि कंपनी अपना एक और नया गेमिंग फोन ला रही है, तभी से ही मोबाइल गेमिंग के दीवानें इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ROG यानि Republic of Gamers कैटेगरी के तहत यह फोन पेश किया जाएगा, जिसका नाम होगा ASUS ROG Phone 3. कुछ दिनों पहले ही फोन के ताईवान लॉन्च की घोषणा हुई थी वहीं अब असूस ने आरओजी 3 के इंडिया लॉन्च की भी जानकारी दे दी है। कंपनी ने बता दिया है कि ASUS ROG Phone 3 आने वाली 22 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
ASUS ROG Phone 3 के इंडिया लॉन्च की जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गई है। यह फोन 22 जुलाई को ग्लोबल मंच पर लॉन्च होगा और इसी दिन फोन को इंडिया में भी ऑफिशियल कर दिया जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम के 8 बजकर 15 मिनट पर आरओजी फोन 3 से पर्दा उठाया जाएगा। फोन की लॉन्च डेट के अलावा असूस की ओर से यह खुलासा भी कर दिया गया है कि कंपनी का यह आगामी फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865+ पर लॉन्च किया जाएगा।
Gamers, buckle up. The Ultimate Gaming Weapon is coming with super hot upgrades, to transform you into Gaming Gods! Watch @CarryMinati declare his admiration for the #ROGPhone3, that is the world’s first smartphone to be powered by the @qualcomm_in Snapdragon 865 Plus! pic.twitter.com/HY4rxVqGsO
— ASUS India (@ASUSIndia) July 8, 2020
22 जुलाई को ASUS ROG Phone 3 का लॉन्च कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी दिखाया जाएगा। इस शॉपिंग साइट फोन का प्रोडक्ट पेज भी बना दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि ASUS ROG Phone 3 इंडिया में कंपनी वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। बहरहाल असूस आरओजी फोन 3 की बिक्री कब से शुरू होगी इसके लिए 22 जुलाई का इंतजार करना होगा।
ASUS ROG Phone 3
माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर असूस आरओजी फोन 3 की स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया गया था, जहां से जानकारी मिली थी कि यह फोन 6.59 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ या फिर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली हो सकती है। लीक में यह दावा भी किया गया है कि ROG Phone 3 में ओएलईडी डिसप्ले पैनल देखने को मिलेगा। इस फोन का वज़न 240 ग्राम तथा साईज़ 9.85एमएम बताया गया है।
लीक की मानें तो ASUS ROG Phone 3 को 16 जीबी की पावरफुल रैम पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा जिसके साथ 3गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए आरओजी 3 में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है।