गेमिंग के लिए बेस्ट स्मार्टफोंस का नाम पूछा जाए तो सबसे उपर ROG यानी Republic of Gamers ही आता है। टेक कंपनी ASUS ने इस सीरीज़ को खासतौर पर गेमिंग के लिए ही बनाया है। ROG Phone 5 की सफलता के बाद आज कंपनी ने दो और नए Gaming Phone लॉन्च कर दिए हैं जिन्होंने ASUS ROG Phone 5S और ASUS ROG Phone 5s Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। ये दोनों फोन फिलहाल ताइवान में लॉन्च हुए हैं जो 18GB RAM, 512GB Storage, Snapdragon 888+ चिपसेट और 6,000mAh Battery सपोर्ट करते हैं
ASUS ROG Phone 5S और 5s Pro की स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले
ASUS ROG Phone 5s को 20.4:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2448 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। वहीं 5s Pro में ROG Vision Color PMOLED डिसप्ले पैनल दिया गया है। दोनों मॉडल इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाली 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 300हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं। ये फोन 111% DCI-P3, sRGB : 150.89%, 1000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 10-bit HDR और 1200nits ब्राइटनेस जैसे फीचर्स से लैस हैं तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड हैं।
प्रोसेसर
ASUS ROG Phone 5S और 5s Pro को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आरओजी यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोंस में 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 888प्लस दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 660 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक के साथ बाजार में उतारा गया है।
फोटोग्राफी
फोटोग्राफी के लिए ये नए असूस फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। फोन के बैक पैनल पर एलईडी लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ASUS ROG Phone 5S और 5s Pro एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।
बैटरी
ASUS ROG Phone 5S और 5s Pro स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 6,000एमएएच की ताकतवर बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 65W HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यह बैटरी up to 30W QC4.0 / PD3.0 डायरेक्ट चार्ज एडेप्टर के साथ काम करने में सक्षम है।
ASUS ROG Phone 5S और 5s Pro की कीमत
ASUS ROG Phone 5s का बेस वेरिएंट 16 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत NT$ 29,990 यानी तकरीबन 79,900 रुपये है। इसी तरह फोन के बड़ा वेरिएंट NT$ 33,990 यानी तकरीबन 90,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है जिसमें 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं 5s Pro मॉडल को 18 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ NT$ 37,990 (तकरीबन 1 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।