ASUS भारत में 5 जुलाई को ASUS ROG Phone 6 और ASUS ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ASUS ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। ये गेमिंग स्मार्टफोन हाई परफॉर्मेंस ऑफर करेंगे जो गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए बेहतर चॉइस है। इस स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी कुछ गेमिंग सेंट्रिक एक्सेसरीज जैसे- कंट्रोलर भी लॉन्च करने वाली है। यहां हम आपको आसुस के गेमिंग स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस फोन सबसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन बनाएंगे।
लॉन्च डेट आई सामने
ASUS India ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि ASUS ROG Phone 6 और Phone 6 Pro भारत में एंट्री करने वाले हैं। आसुस के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ऑनलाइन इवेंट में शाम को 5.20 बजे लॉन्च किया जाएगा। आसुस के ये स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट से ख़रीद सकते हैं।
ASUS ROG Phone 6 खूबियां
मिलेगा क्वॉलकॉम का तगड़ा प्रोसेसर
ASUS ROG Phone 6 सीरीज के गेमिंग स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। आसुस के इस फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। क्वॉलकॉम का यह प्रोसेसर दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है जो गेमिंग के शौकीन यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
18GB रैम देगा स्मूथ परफॉर्मेंस
आसुस के गेमिंग फोन में 18GB तक का रैम और 1TB तक की स्टोरेज दिया जाएगा। 18GB रैम वाला यह स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मेंस करेगा। 18GB रैम के साथ यूजर्स को हेवी ग्राफिक्स वाले गेम में स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगी।
शानदार 165Hz वाला रिफ्रेश रेट
ASUS ROG Phone 6 स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है जो कि AMOLED डिस्प्ले पैनल है।
कूलिंग टेक्नोलॉजी
आसुस के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन में लेटेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस फोन की परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज कूलिंग टेक्नोलॉजी बिना थर्मल थ्रॉटलिंग के यूजर्स को लंबे समय तक स्मूथ प्रफॉर्मेंस ऑफर करेगी।
ASUS ROG Phone 6 स्पेसिफिकेशन्स (एक्सपेक्टेड)
ASUS ROG Phone 6 स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 18GB तक की रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ROG Phone 6 स्मार्टफोन में 6.78-इंच का AMOLED पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz है। यह भी पढ़ें : 12GB रैम के साथ OnePlus 10RT भारत में जल्द करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले लीक हुईं खूबियां
आसुस का यह फोन 5,850mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्चिंग के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो कि 5X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। फिलहाल Asus ROG Phone 6 Pro के बारे में फ़िलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।