ASUS ROG Phone 7 की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 13 अप्रैल को इंडिया में करेगा एंट्री

Highlights
  • ASUS ROG Phone 7 सीरीज को इंडिया में 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
  • लीक के अनुसार ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate को पेश किया जाएगा।
  • इन फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और 16जीबी तक की रैम होगी।

ASUS इंडिया अपनी नई ROG Phone series को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने हाल ही में ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी थी कि 13 अप्रैल को आसुस आरओजी फोन 7 लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी आरओजी फोन 7 लाइनअप में आने वाले वर्जन का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, अब एक नए लीक में इस नई आरओजी सीरीज के भीतर लॉन्च होने वाले संभावित वर्जन और उनके फीचर्स की जानकारी सामने आई है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है।

Show Full Article

ASUS ROG Phone 7 सीरीज में शामिल होंगे दो फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार आरओजी फोन 7 सीरीज में दो डिवाइस-वैनिला आरओजी फोन 7 और आरओजी फोन 7 अल्टीमेट शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, ASUS ROG फोन 7 प्रो को इस बार पेश न करने की योजना बना रही है। आइए आगे ASUS ROG फोन 7 सीरीज की विशेषताओं और स्पेसिफिकेशन्स देते हैं। इसे भी पढ़ें: Asus Vivobook X1502 रिव्यू : परफेक्ट प्रोडक्टिव लैपटॉप

ASUS इंडिया अपनी नई ROG Phone series को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने हाल ही में ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी थी कि 13 अप्रैल को आसुस आरओजी फोन 7 लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी आरओजी फोन 7 लाइनअप में आने वाले वर्जन का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, अब एक नए लीक में इस नई आरओजी सीरीज के भीतर लॉन्च होने वाले संभावित वर्जन और उनके फीचर्स की जानकारी सामने आई है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है।

ASUS ROG Phone 7 की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

लीक्सटर यादव के लेटेस्ट ट्वीट के अनुसार, ASUS ROG फोन 7 सीरीज में दो गेमिंग स्मार्टफोन ROG फोन 7 और ROG फोन 7 अल्टीमेट शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी होगा जो कि आसुस की हाई-एंड स्मार्टफोन सीरीज की खासियत भी है।आरओजी फोन 7 सीरीज ओवरक्लॉक्ड वर्जन के बजाय 3.2गीगाहर्ट्ज की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ स्टैंडर्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी के साथ आ सकती है। इसे भी पढ़ें: अब मिलेगा पट्ट से हेडशॉट! लॉन्च हुए नए गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 6D और 6D Ultimate, देखें ताकत

लीक से यह भी पता चला है कि ROG फोन 7 सीरीज में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP मैक्रो सेंसर होगा। डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा और इसका साइज 173 x 77 x 10.3mm होगा, जिसका वजन 239 ग्राम होगा। आरओजी फोन 7 अल्टीमेट में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है। साथ ही इसके छोटे वर्जन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 13 पर कार्य करेगा।

वहीं, पिछली रिपोर्टों में बताया गया है कि आरओजी फोन 7 सीरीज़ में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी + रिजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके अलावा सीरीज में में 6000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। जैसा कि हमने शुरुआती में बताया कि लाइनअप को 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है।

Key Specs

Asus ROG Phone 7
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 12 GBProcessor
6.78 inches (17.22 cm) Display
50 MP + 13 MP + 5 MPRear camera
32 MPSelfie camera
6000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors
Asus ROG Phone 7 Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 74,999
Release Date:11-Jun-2023 (Expected)
Variant:12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY