असूस ने जेनफोन 3 सीरीज में एक साथ कई फोन का प्रदर्शन किया था। इनमें से ही एक फोन था जेनफोन 3 अल्ट्रा। बड़ी स्क्रीन वाला यह फैबलेट हाल में ही यह फोन भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध हुआ जहां इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये के बराबर है। ऐसे में आप यही जानना चाहेंगे कि इस फोन को लेना सही है या नहीं। तो आपको बता दूं कि यह फोन परिक्षण के लिए हमारे पास उपलब्ध हुआ जहां हमने लगभग 20 दिनों तक इसका उपयोग किया इसका निष्कर्ष आपके सामने है।
असूस जेनफोन 3 अल्ट्रा एक बड़ी स्क्रीन वाला फोन है। इसमें 6.8-इंच की स्क्रीन दी गई है और स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी (1920X1080 पिक्सल) है। फोन की बॉडी मैटल और ग्लास की बनी है जो आपको अच्छी क्वालिटी का अहसास कराती है। फोन के कोने कर्व्ड हैं जिसकी वजह से पकड़ने में चुभते नहीं है। असूस जेनफोन 2 में कंपनी ने बैक बटन का उपयोग किया था और इस फोन में भी आपको यह डिजाइन देखने को मिलेगा। पिछले पैनल में वॉल्यूम बटन है। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के होम पैनल पर दिया गया है।
फोन का डिसप्ले अच्छा है और धूप में भी आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। कुल मिलाकर डिसप्ले और डिजाइन के मामले में कहीं से कोई शिकायत नहीं है लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि एक हाथ से इसका उपयोग नहीं कर सकते।
असूस जेनफोन 3एस मैक्स रिव्यू: शानदार लुक, बेजोड़ बैटरी बैकअप लेकिन औसत परफॉर्मेंस
असूस जेनफोन 3 अल्ट्रा को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 510 जीपीयू है जो आपको बेहतर ग्राफिक्स का भरोसा दिलाता है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी है। प्रोसेसर के मामले में फोन थोड़ा पीछे कहा जाएगा। यदि आप 50 हजार रूपये का फोन लेते हैं तो कम से कम क्वालकॉम 821 चिपसेट तो जरूर चाहेंगे। हालांकि शुरुआती परफॉर्मेंस में कोई खास अंतर नहीं मिला। वहीं इस फोन में गर्म होने की समस्या नहीं है। हमने वीडियो गेम और कैमरे का उपयोग किया लेकिन यह गर्म नहीं हुआ।
असूस जेनफोन 3 अल्ट्रा में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको लेजर आॅटोफोकस सपोर्ट मिलेगा। वहीं इसमें ओआईएस अर्थात आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी दिया गया है। फोन की पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन है और आप इसमें एचडीआर प्रो, ब्यूटिफिकेशन, सुपर रेजल्यूशन, डेफ्थ आॅफ फिल्ड और जिफ और स्लो मोड और टाइम रिवाइंड जैसे आॅप्शन का उपयोग कर सकते हैं। आप इससे आॅटो मोड में दिन या कम रोशनी की स्थिति में भी बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह भी बेहतर है। सेल्फी के लिए इसमें स्क्रीन फ्लैश का आॅप्शन मिलेगा। जहां आप पिक्चर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन ही फ्लैश करेगा।
इस फोन को जेनयूआई के साथ पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। फोन में इतने ऐप्स प्रीलोडेड हैं कि हर रोज आपको अपडेट करने के लिए कुछ न कुछ होगा। जेनफोन 3 अल्ट्रा में आपको असूस एप्स के अलावा कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी दिए जाएंगे। हालांकि अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप कुछ ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
जानें कितना दमदार है डुअल कैमरे वाला आॅनर 6एक्स
असूस के इस फोन में आपको गेम ज्वाईन मोड मिलेगा। यह आॅप्शन गेम खेलने के दौरान ही आता है जहां किसी भी गेम को आप रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। वहीं फोन में कस्टमाइजेशन भी आपको बेहतर मिलेगा।
असूस जेनफोन 3 अल्ट्रा में दोहरा सिम सपोर्ट है। 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेगा। हालांकि पहले इसमें वोएलटीई सपोर्ट नहीं था लेकिन कंपनी ने एक अपडेट दिया है जिसके बाद आप वोएलटीई कॉल कर सकते हैं। वहीं फास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी है। जेनफोन 3 अल्ट्रा में 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है। इतनी बड़ी स्क्रीन के साथ हमें यह आशा नहीं थी यह काफी प्रभावशाली रहा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो हर मामले में यह फोन अच्छा है। शानदार डिजाइन, बेहतरीन कैमरा अच्छा बैटरी बैकअप और बड़ी मैमोरी। सिर्फ फोन की कीमत ही इसे दूसरे डिवाइस के मुकाबले पीछे छोड़ देती है। बड़ी स्क्रीन के साथ लेनोवो और शाओमी के डिवाइस 20 हजार रूपये से कम के बजट में उपलब्ध हैं असूस जेनफोन 3 अल्ट्रा की कीमत 49,990 रुपये है। ऐसे में कह सकते हैं कि यदि आप असूस फैन हैं तो ही यह डिवाइस अपके लिए अच्छा है अन्यथा दूसरे आॅप्शन देख सकते हैं