असूस जेनफोन 4 और जेनफोन 4 प्रो लॉन्च, यह है बेहद ही स्टाइलिश और दमदार

asus omg days flipkart zenfone 5z max pro m1 m2 lite l1 discount offer price

पिछले महीने ही असूस ने जानकारी दी थी कि कंपनी 17 अगस्त को एक इवेंट का आयोजन कर रही है और उसी वक्त से कंपनी के नए फोंस के चर्चे शुरू हो गए थे। हाल में ही खबर आई थी कि कंपनी एक साथ चार फोंस का प्रदर्शन कर सकती है लेकिन असूस ने आज चार नहीं बल्कि छह फोंस से पर्दा उठा दिया है। ताइवान में हुए इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी जेनफोन सीरीज के तहत असूस जेनफोन 4, जेनफोन 4 प्रो, जेनफोन 4 सेल्फी, जेनफोन 4 सेल्फी प्रो, जेनफोन 4 मैक्स और जेनफोन मैक्स प्रो को पेश किया है। हालांकि जेनफोन 4 मैक्स के बारे में पहले ही जानकारी आ चुकी थी। आगे हमनें इन फोंस की जानकारी विस्तार से दी है।

यह है नोकिया का सबसे धाकड़ फोन जिसमें है डुअल कैमरा और सबसे ताकतवर प्रोसेसर

पिछले साल लॉन्च असूस जेनफोन 3 की तरह ही जेनफोन 4 भी प्रीमियम क्वॉलटी का अहसास कराता है। फोन को मैटल ​यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। इसके होम बटन पर ही आपको ​फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन में आपको 5.5-इंच की फुल एचडी आईपीएस+ स्क्रीन मिलेगी। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर कार्य करता है और इमसें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन 4जीबी और 6जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है और फोन में 64जीबी की मैमोरी उपलब्ध है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है और फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12+8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आईओएस और पीडीएएफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं बेहतर म्यूजिक के लिए इसमें 7.1 सराउंड साउंड वाला डीटीएस हेडफोन सपोर्ट है।
asus-zenfone-4-1

5,000एचएएच बैटरी और डुअल कैमरे के साथ असूस ने उतारा ज़ेनफोन जूम एस

वहीं जेनफोन 4 प्रो इसका एडवांस मॉडल है तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है। इसके साथ ही फोन में 16+12-एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा बेहद ही ताकतवर है और कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। कैमरे को ट्राईटेक+ तकनीक से लैस किया गया है। इसके साथ ही आपको फोन में असूस ट्रेडमार्क सुपर पिक्सल पिक्चर इंजन भी मिलेगा जो कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है। ओआईएस और पीडीएएफ तकनीक के अलावा इसमें क्वालकॉम स्पेक्ट्रा 180 सेंसर है। फोटोग्राफी के दौरान यह 2एक्स तक जूम सपोर्ट करने में सक्षम है। असूस जेनफोन 4 प्रो का सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।

asus-zenfone-4-2

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं असूस जेनफान 4 प्रो को डाटा व कनेक्टिविटी के लिए लगभग सभी आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में 4जी वोएलटीई के साथ फिंग​रप्रिंट सेंसर और वाईफाई भी मिलेगा। ​जहां तक कीमत की बात है तो असूस जेनफोन 4 को 25,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है जबकि जेनफोन 4 प्रो को 38,000 रुपये तक लॉन्च किया जा सकता है।