टेक कंपनी असूस अपनी ज़ेनफोन सीरिज़ को एक कदम और आगे बढ़ाने जा रही है। कपंनी ने घोषणा कर दी है कि इस 17 अगस्त को वह ज़ेनफोन की चौथी जेनेरेशन से पर्दा उठा देगी। टेक वर्ल्ड में चर्चा है कि कपंनी इस दिन ज़ेनफोन सीरीज़ के पांच स्मार्टफोन पेश करेगी, जो अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के बाद विभिन्न बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार ईवेंट के माध्यम से असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स, ज़ेनफोन 4 प्रो, ज़ेनफोन 4 सेल्फी, ज़ेनफोन 4वी वी और ज़ेनफोन 4 को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर किसी भी मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन टीज़र के माध्यम से असूस ने स्पष्ट कर दिया है कि नया ज़ेनफोन डुअल कैमरे से लैस होगा।
लीक्स के अनुसार असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स 1080पिक्सल वाली 5.5-इंच की फुलएचडी आईपीएस स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है। यह फोन ज़ेन यूआई आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया जा सकता है तथा 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 या 430 चिपसेट पर रन करेगा।
6जीबी रैम और डुअल कैमरा के साथ आॅनर नोट 9 लीक
कंपनी की ओर से यह फोन 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी, 3जीबी/32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी के तीन वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा तथा सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
एलजी के इस फोन के आगे सैमसंग-एप्पल पड़ेंगे फीके
वहीं ज़ेनफोन 4 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि असूस इस फोन को 6जीबी रैम पर पेश करेगी। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की हो सकती है तथा यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा।