टेक कंपनी असूस इस 19 अगस्त को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमें कंपनी के आगामी स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस इन असूस अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ को पेश करेगी। वहीं इस कार्यक्रम के पहले ही एक लीक के जरिये ज़ेनफोन 4 और ज़ेनफोन 4 प्रो की जानकारी सामनें आई है जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी कीमत का खुलासा हुआ है।
पैनासोनिक ने लॉन्च किए 2 नए 4जी स्मार्टफोन, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नु बनी कंपनी की नई एम्बेसडर
प्रसिद्ध टिप्सटर रोनाल्ड ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि असूस ज़ेनफोन 4 को कंपनी द्वारा 4जीबी रैम पर पेश किया जाएगा तथा ज़ेनफोन 4 प्रो को 6जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा। ट्वीट के माध्यम कहा गया है कि असूस ज़ेनफोन 4 की कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 25,500 रुपये होगी तथा ज़ेनफोन 4 प्रो को 42,000 रुपये की करीब पेश किया जा सकता है।
ASUS Zenfone 4 Pro 6/64GB, SD835 (ZS551KL) showing up for ~650USD. If it converts to 550 Euro, ASUS might actually have an OP5 alternative.
— Roland Quandt (@rquandt) August 7, 2017
ताजा लीक के अनुसार ज़ेनफोन 4 तथा ज़ेनफोन 4 प्रो दोनों ही मॉडल 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। वहीं पहले सामनें आई जानकारी के अनुसार ज़ेनफोन 4 स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करेगा तथा ज़ेनफोन 4 प्रो स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर प्रोसेस करेगा। ये दोनों ही फोन डुअल रियर कैमरे से लैस होंगे तथा ज़ेनफोन 4 प्रो में 5.7-इंच की क्वॉडएचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
ASUS Zenfone 4 4/64GB, SDM630 (ZE554KL) showing up for ~400USD.
— Roland Quandt (@rquandt) August 7, 2017
बहरहाल अभी असूस कंपनी की ओर से ज़ेनफोन सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह बात पुख्ता मानी जा रही है कि 19 अगस्त को कंपनी ज़ेनफोन 4, ज़ेनफोन 4 प्रो, ज़ेनफोन 4 सेल्फी और ज़ेनफोन 4वी स्मार्टफोन वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगी।