असूस ने आज ज़ेनफोन सीरीज में तीन फोन का प्रदर्शन किया है जिसमें जेनफोन लाइट सबसे कम बजट वाला फोन है। हालांकि कम बजट के बावजूद फोन के फीचर्स बड़े शानदार हैं और खास कर कैमरा तो बेहद ही दमदार। हालांकि जहां ज़ेनफोन 5 और ज़ेनफोन 5ज़ेड में नॉच स्क्रीन वाला 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाला बेज़ल लेस डिसप्ले दिया गया है। वहीं ज़ेनफोन लाइट में 18:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ 6—इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है।
हालांकि पहले दो फोन की तरह असूस ज़ेनफोन लाइट भी ग्लास डिजाइन में है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल में ग्लास का उपयोग किया गया है जबकि साइड मैटल का है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी की रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में आप मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इसमें चार कैमरे दिए गए हैं। आसूस ज़ेनफोन 5 लाइट में 20+8एमपी सेल्फी और 16+8एमपी रियर कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ पोर्टेट मोड और वाइड एंगल फोटोग्राफी सपोर्ट है। इसके साथ ही असूस का पिक्सल मास्टर फीचर भी मिलेगा जिसमें फोटोग्राफी के लिए कई मोड्स दिए गए है।
दोहरा सिम आधारित असूस ज़ेनफोन 5 लाइट में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं लेकिन दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है। ऐसे में सिम या कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग किया जा सकता है। फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ के अलावा माइक्रो यूएसबी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
जहां तक असूस ज़ेनफोन 5 की बात है की बात है तो फोन में प्रोसेसर, स्क्रीन और कैमरा सहित कई अंतर है। इस फोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
असूस जेनफोन 5ज़ेड कंपनी का प्रीमियम फोन है जो बेहद ही ताकतवर फीचर्स से लैस है। यह फोन आईफोन 10 और गैलेक्सी एस9 को टक्कर देने का दम रखता है। इस फोन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।