कुछ दिन पहले ही असूस ज़ेनफोन 5 लाइट की जानकारी सामने आई थी। माना जा रहा था कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान इस फोन का प्रदर्शन कर सकती है। वहीं हाल में प्रमुख टिप्सर इवन ब्लास ने इस फोन के फोटोग्राफी भी शेयर किए जिनमें स्पष्ट रूप से फोन के फ्रंट और बैक पैनल में डुअल कैमरा देखा जा सकता है। वहीं आज कंपनी के एक और फोन की जानकारी सामने आई है। खबर है कि अूसस ज़ेनफोन 5 लाइट के साथ ही कंपनी ज़ेेनफोन 5 से भी पर्दा उठा सकती है। इस फोन की लाइव तस्वीर सामने आई है। इंस्टाग्राम पर एक असूस फैन ने पोस्ट किया है।
इस खबर के सबसे पहले जीएसएम अरीना ने पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए फोटो में बैक पैनल दिखाया गया है। इसमें आप स्पष्ट रूप से असूस लोगो देख सकते हैं। वहीं पिछले पैनल में गौर देखने पर आपको डुअल कैमरा दिखाई देगा। फोन के नीचले पैनल में यूएसबी टाइप सी और लाउडस्पीकर दिया गया है। पिछले पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है। फोन के डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकरी नहीं है।
असूस ज़ेनफोन 5 लाइट के बारे में काफी जानकारियां उपलब्ध है। शेयर किए गए फोटो में फ्रंट और बैक दोनों में डुअल कैमरा देखा जा सकता है। वहीं कंपनी इस बार 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ इसे पेश कर सकती है। जानकारी के अनुसार फोन में 6-इंच का डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी+ हो सकता है। इसके साथ ही 20-मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा और 16-मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस किया जा सकता है। जैसा कि मालूम है असूस का ज़ेेनफोन लाइट सीरीज मुख्य सीरीज का ही छोटा संस्करण होता है। ऐसे में आशा कर सकत हैं कि ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन लाइट की अपेक्षा ज्यादा ताकतवर और बेहतर होगा।
Asus Zenfone 5 Lite – quad cam (2 x 20MP selfie + 2 x 16MP rear) FHD+ pic.twitter.com/819mlsLJm7
— Evan Blass (@evleaks) February 9, 2018
25 फरवरी को असूस द्वारा बार्सिलोना में एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसी दौरान कंपनी इन फोंस से पर्दा उठा सकती है। हालांकि भारत में इन फोंस को लॉन्च होने में थोड़ा समय लग सकता है और मार्च या अप्रैल के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है।
…in (from left to right) Midnight Black, Moonlight White, and Rouge Red pic.twitter.com/yPVqnidM7g
— Evan Blass (@evleaks) February 10, 2018