टेक कंपनी असूस ने अपनी फ्लैगशिप के तहत नेक्स्ट-जेनेरेशन स्मार्टफोन ज़ेनफोन एआर भारत में लॉन्च कर दिया है। विश्व के पहले गूगल टैंगो और डेड्रीम रेडी स्मार्टफोन ज़ेनफोन एआर को भारत में 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट का एक्सक्लूसिव सेल के लिए लिस्ट होगा। ज़ेनफोन एआर की खरीद पर रिलायंस जियो ग्राहकों को अतिरिक्त 100जीबी 4जी डाटा भी दिया जा रहा है।
348 रुपये में 84जीबी डाटा दे रही है यह कंपनी, 84 दिनों तक नेशनल कॉल भी होगी फ्री
असूस ज़ेनफोन एआर की सबसे बड़ी खासियत इसका आॅग्यूमेंटेड रियालिटी और वर्चुअल रियालिटी सपोर्ट है जो आब्जेक्ट की मोशन और डेप्थ को समझ कर बेहतरीन रिजल्ट देता है तथा वीडियो और गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस देता है। इसी तरह बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 530 जीपीयू भी उपलब्ध है।
कंपनी की ओर से इस फोन को 5.7-इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन पर पेश किया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है। ज़ेनफोन एआर में 8जीबी की पावरफुल रैम दी गई है तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 128जीबी की है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह फोन अपने आप में खास है, फोन के बैक पैनल पर 4-एक्सीस ओआई एस और 3-एक्सीस ईआईएस सेंसर के साथ 23-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स318 दिया गया है जो ऑटोफोकस, डुअल पीडीएएफ और लेजर फोकस जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसके फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
5,100 एमएएच बैटरी वाले इस धाकड़ फोन में हुई 3,500 रुपये की कटौती
सोनिकमास्टर 3.0 के साथ ही ज़ेनफोन एआर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी सपोर्ट और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई हैं। असूस का यह दमदार फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ज़ेनफोन एआर अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से आईफोन 7, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और वनप्लस5 के लिए कड़ी टक्कर साबित होगा।