जैसा कि पहले से ही खबर थी कि कंपनी आज असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 को लॉन्च करने वाली है। परंतु लॉन्च के समय कंपनी ने अपने यूजर्स के सरप्राइसज देते हुए एक और फोन मॉडल से पर्दा उठा दिया। असूस ने ज़ेनफोन मैक्स एम2 को पेश किया है। यह फोन प्रो वेरियंट का छोटा संस्करण है। हालांकि स्क्रीन साइज वही है लेकिन प्रोसेसर और रैम अलग है। भारतीय बाजार में ज़ेनफोन मैक्स एम2 के शुरुआती मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है और यह फोन 20 दिसंबर से आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के स्पेसिफिकेशन और न्यूज के लिए यहां क्लिक करें।
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के स्पेसिफिकेशन
असूस ज़ेेनफोन मैक्स एम2 को भी कंपनी ने नॉच स्क्रीन के साथ पेश किया है। फोन में 9:9 आसपेक्ट रेशियो वाला 6.3 इंच एचडी+ (1520×720) डिसप्ले दिया गया है। फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट की बनी है लेकिन यह मैटल जैसा अहसास कराता है। पिछले पैनल में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और साथ ही में ही डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट पैनल पर नॉच में सेल्फी कैमर मिलेगा। 128जीबी मैमोरी और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो वाई93एस
नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर आधारित है और इमसें आॅक्टाकोर (4×1.8 गीगाहट्र्ज क्रयो 250 गोल्ड और 4×1.8 गीगाहट्र्ज क्रयो 250 सिल्वर) प्रोसेसर देखने को मिलेगा। सबसे पहले आॅनर 8सी में इस प्रोसेसर का उपयोग किया गया था जबकि स्टोरेज के लिए 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी व 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरल स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए8एस लॉन्च, इसमें है अनोखा नॉच डिसप्ले और ट्रिपल कैमरा सेंसर
फोटोग्राफी के लिए असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे 8—मेगापिक्सल + 2—मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर है। मेन सेंसर एफ/1.8 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। वहीं सेकेंडरी सेंसर एफ/2.4 अपर्चर वाला है जो डेफ्थ सेंसिंग के लिए कार्य करता है। फोन के ईआईएस अर्थात इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलेगा। डुअल रियर कैमरा, 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ नोकिया 8.1, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को बड़ी बैटरी से लैस किया है। फोन में आपको 4,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।
इस बजट में शाओमी का रेडमी 6 प्रो मॉडल उपलब्ध है और स्पेसिफिकेशन के और डिजाइन के लिहाज से असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 कहीं बेहतर साबित होता है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 का प्राइस
भारतीय बाजार में असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के 3जीबी वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4जीबी वाले मॉडल को 11,999 रुपये में लिया जा सकता है।
इस बजट में शाओमी का रेडमी 6 प्रो मॉडल उपलब्ध है और स्पेसिफिकेशन के और डिजाइन के लिहाज से असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 कहीं बेहतर साबित होता है।