पिछले कई माह से असूस के नए फोंस को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। खबर थी कि कंपनी जल्द ही असूस जेनफोन मैक्स प्रो एम 1 का अपग्रेड संस्करण मैक्स प्रो एम2 को लॉन्च करने वाली है। खुद असूस ने इस बात की जानकार दी थी कि यह फोन 11 दिसंबर को लॉन्च होगा लेकिन इससे पहले ही आज यह फोन असूस के ही रूसी वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इस बार कंपनी एक नहीं बल्कि दो फोन पेश करने वाली है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के साथ ही ज़ेनफोन मैक्स एम 2 को भी लिस्ट किया गया है और दोनों फोन के सभी स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हो गए हैं।
रही बात भारत की तो कंपनी ने मीडिया इनवाइट शेयर कर दिया और 11 दिसंबर को ये फोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। वहीं कुछ दिन पहले इन्हें आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर देखा गया था। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि इसी ईकॉमर्स साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। डुअल कैमरा, 6जीबी रैम, नॉच स्क्रीन और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ नोकिया 8.1 प्लस, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2
असूस ज़ेेनफोन मैक्स एम2 में 6.3 इंच एचडी+ ;1520×720द्ध की स्क्रीन दी गई और कंपनी ने इसे 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाले नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर आधारित है और इमसें आॅक्टाकोर (4×1.8 गीगाहट्र्ज क्रयो 250 गोल्ड और 4×1.8 गीगाहट्र्ज क्रयो 250 सिल्वर) प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। 7 साल का बच्चा है इस साल का सबसे बड़ा यूट्यूबर, एक साल की कमाई 155 करोड़ रुपये
फोटोग्राफी के लिए असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 में 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन को बड़ी बैटरी से लैस किया है। फोन में आपको 4,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2
यह मॉडल थोड़ा अडवांस है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में आपको 6.3—इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलेगी। यह फोन फुल एचडी+ ;2280×1080द्ध रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। प्रोसेसर के मामले में भी यह काफी अडवांस है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 को क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में भी आपको कार्ड सपोर्ट मिलेगा।
मैक्स प्रो एम2 में 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर उपलब्ध है। इकसे साथ ही 13 एमपी का सेल्फी देखने को मिलेगा। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।