इस साल अप्रैल में असूस ने भारतीय मोबाइल बाजार में ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को लॉन्च किया था। यह फोन काफी लोकप्रिय रहा और अब तक अपनी पकड़ बनाए हुए है। वहीं साल के अंत में कंपनी ने इसका अपग्रेड संस्करण पेश कर दिया है। असूस ने ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 को उतारा है जो पुराने मॉडल की अपेक्षा काफी अपग्रेड है। भारतीय बाजार में असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 का शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन 18 दिसंबर से आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कुछ शुरुआती आॅफर्स भी बताए हैं। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के स्पेसिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 स्पेसिफिकेशन
फोन की बॉडी ग्लास की बनी है जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। बैकपैनल से यह थोड़ा कर्व्ड है जो काफी अच्छा अहसास कराएगा। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में जहां बेज़ल लेस डिसप्ले था। वहीं कंपनी ने मैक्स प्रो एम2 को नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया है। स्क्रीन के उपर नॉच में सेल्फी कैमरा और कुड सेंसर्स मिलेंगे। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की आईपीस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह फुल एचडी+ (2280×1080) रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83.1 परसेंट का है। हालांकि स्क्रीन प्रोटेक्शन के बारे में जानाकरी नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी ए8एस लॉन्च, इसमें है अनोखा नॉच डिसप्ले और ट्रिपल कैमरा सेंसर
ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 को क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया गया है। इस बजट में अब तक सिर्फ रियलमी 2 प्रो में ही यह प्रोसेसर उपलब्ध है। मिड रेंज का यह चिपसेट बेहतर प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है। फोन में आॅक्टाकोर (4×2.2 गीगाहट्र्ज क्रयो 260 गोल्ड + 4×1.8 गीगाहट्र्ज क्रयो 260 सिल्वर) प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम के साथ 64जीबी वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन में भी आपको कार्ड सपोर्ट मिलेगा और 512जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। डुअल रियर कैमरा, 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ नोकिया 8.1, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। एक सेंसर 12-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसमें पीडीएएफ सपोर्ट है जो फास्ट फोकस के लिए जाना जाता है। कंपनी का दावा है कि इसका बड़ा अपर्चर लो लाइट में भी बेहतर फोटोग्राफी कर सकता है। वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। यह सेंसर डेफ्थ सेंसिंग के लिए है। एफ/2.4 अपर्चर के साथ यह 1.12 माइक्रोन पिक्सल सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 13—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एआई सपोर्ट जो फोटो को इन्हांस कर देता है। 128जीबी मैमोरी और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो वाई93एस
दोहरा सिम आधारित असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से भी लैस किया है। डाटा व कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी और 4जी वोएलटीई के अलावा वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन मोइक्रो यूसएबी 2.0 सपोर्ट के साथ आता है।
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 पर आधारित है। परंतु आपको बता दूं कि इसमें स्टॉक एंडरॉयड अर्थात प्योर एंडरॉयड दिया गया है और कंपनी ने इसे एंडरॉयड 9 पाई का अपडेट जल्द ही देने की बात कही है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है लेकिन कंपनी ने 2 एंप्येर का 5 वोल्ट चार्जर दिया है जो इसे तेजी से चार्ज कर देना है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 का प्राइस और आॅफर्स
भारतीय बाजार में असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के 3जीबी+32जीबी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 4जीबी + 64जीबी के लिए 14,999 रुपचे चुकाना होगा। वहीं 6जीबी + 64जीबी का वेरियंट 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ कंपनी 100जीबी का गूगल ड्राइव स्टोरेज मुफ्त दे रही है। वहीं फोन को नो कॉस्ट इएमआई में लिया जा सकता है।