जैसा की आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए देश में ज्यादतर राज्य सरकारें अपने यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी लागू कर रही हैं। इन नीतियों का सबसे बड़ा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में देखने को मिल रहा है। अब देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने हाल ही में घोषित महाराष्ट्र ईवी पॉलिसी 2021 के बाद महाराष्ट्र में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने अफनी वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम कीमत में लिस्ट कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में दूसरी ईवी व्हीकल की कीमत में भी कटौती होगी।
कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर नई ईवी सब्सिडी नीति के लिए थैंक्स बोलते हुए बताया कि अब एथर 450 प्लस की कीमत महाराष्ट्र में 24,000 रुपए कम हो गई है। एथर 450 प्लस पहले 1.28 लाख रुपए, एक्स-शोरूम मुंबई में उपलब्ध था। हालांकि, नई ईवी सब्सिडी के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में करीब 20 फीसदी की कमी आई है। एथर 450 प्लस की कीमत अब 1.03 लाख रुपए, एक्स-शोरूम मुंबई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अन्य भारतीय राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे कम है। इसके अलावा एथर 450 एक्स की कीमत अब मुंबई में एक्स-शोरूम 1.22 लाख रुपए हो गई है। इसे भी पढ़ें: हो जाएं तैयार, Ola Electric Scooter के बाद धमाका करने आ रही ओला की इलेक्ट्रिक Car, जानें कब तक होगी लॉन्च
EV subsidies finally are going live in Maharasthra.
Prices of 450+ come down by ~24K and is now priced at 1.03L in the state, lowest in the country today.
Honestly, 450+ at a price lower than several 125cc scooters is a bonkers pricing!
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) September 13, 2021
क्या है FAME-II पॉलिसी
आपको यह बता दें कि आखिर क्यूं इलेक्ट्रि व्हीकल की कीमत सभी राज्यों में अलग-अलग होती है। दरअसल, FAME-II पॉलिसी के कारण Electric two-wheelers और Electric four-wheelers की कीमत पर छूट दी जाती है। केंद्र सरकार के अलगा छूट राज्य सरकारों द्वारा भी दी जाती है। यह छूट सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर समान होता है, लेकिन हाल के दिनों में, कई राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपनी एक अलग सब्सिडी की घोषणा की थी। राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली इन अलग-अलग सब्सिडी के चलते वाहनों की इफेक्टिव कीमत पर भी अंतर आता है। इसे भी पढ़ें: Tata ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान Xpres-T EV, कीमत मात्र 9.5 लाख रुपये से शुरू
Ather 450 Plus के फीचर्स
Ather 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.4kWh की क्षमता का बैटरी दी है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक मोटर 5.4 kW की पावर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 3.9 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। साथ ही सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है।