Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, कंपनी ने दी ये सफाई

Highlights
  • Ather 450X में स्पार्किंग होने से लगी आग।
  • कंपनी ने सार्वजनिक तौर अपनी गलती स्विकार की।
  • कंपनी भविष्य में टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस को अपनाएगी।

देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड और बिक्री बढ़ रही है। लेकिन, दूसरी तरफर बैटरी वाले स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। वहीं, एक ताजा घटना में सामने आया कि Ather Energy के Ather 450X में आग लग गई है। इस बात की जानकारी स्कूट के मालिक ने ट्विटर के माध्यम से शेयर की है। वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसके बाद कंपनी की तरफ से भी जवाब आया है। आइए जानते हैं कि क्या है इस पूरे मामले पर कंपनी का कहना है।

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग

कंपनी के बयान से पहले आपको बता दें कि ट्विटर पर नीरज अरोड़ा नाम के यूजर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में सॉल्ट ब्लू कलर की Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बुरी तरह जला हुआ दिखाई दिया। वहीं, स्कूटर के सीट और उसके नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि हाल ही में डिलीवर किए गए 450X मॉडल में आग लगने की घटना सामने आई है। कंपनी 1 साल से चीनी लिथियम आयन सेल का आयात कर रहा है। वहीं, ग्राहकों को को पहले से ही रेंज की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे भी पढ़ें: 150km रेंज के साथ आई स्टाइलिश Hop Oxo electric bike, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी के बयान से पहले आपको बता दें कि ट्विटर पर नीरज अरोड़ा नाम के यूजर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में सॉल्ट ब्लू कलर की Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बुरी तरह जला हुआ दिखाई दिया। वहीं, स्कूटर के सीट और उसके नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि हाल ही में डिलीवर किए गए 450X मॉडल में आग लगने की घटना सामने आई है। कंपनी 1 साल से चीनी लिथियम आयन सेल का आयात कर रहा है। वहीं, ग्राहकों को को पहले से ही रेंज की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कंपनी ने मानी गलती

वहीं, मामले के तूल पकड़ने से पहले ही Ather Energy ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की इस घटना को लेकर सार्वजनिक तौर पर एक बयान जारी कर अपनी गलती स्वीकार की है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बेंगलुरु में कुछ हफ्ते पहले 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई है। स्कूटर में आग लगने का कारण वायरिंग हार्नेस असेंबली में एक समस्या थी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुई सस्ती बैटरी वाली बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 130KM से ज्यादा

वहीं, इस मामले को लेकर हमारी टीमों ने जांच की और वायरिंग हार्नेस असेंबली में समस्या के मूल कारण की पहचान की है। दरअसल, मोटर कंट्रोलर के कनेक्टर्स में से एक को गलत तरीके से टोर्क किया गया था, जिसके कारण दुर्भाग्य से कंट्रोलर टर्मिनलों के आसपास स्पार्किंग हुई और स्कूटर ने आग पकड़ ली। इसके अलावा कंपनी ने यह भी माना कि यह उनकी ओर से एक गलती थी और अब भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस को अपनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY