पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अब ग्राहको इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुख कर रहे हैँ। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ी है और कई 2-व्हीलर और 4-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर और कारें लॉन्च कर रही हैं। इसी को देखते हुए कुछ समय पहले इंडियन मार्केट में एक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया था, जिसका नाम Atum 1.0 है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए आगे आपको इस बाइक के बारे में और जानकारी देते हैं।
Atum 1.0 Electric Bike
दरअसल, Atum 1.0 को हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने भी हाल ही में Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। वहीं, देश की सबसे किफायती कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर मार्केट में लाई गई इस बाइक को लेकर कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि यह पूरे देश में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: Hero Splendor को महज इतने रुपए में बनाएं Electric Bike, पेट्रोल का खर्चा होगा जीरो
100 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में पोर्टेबल लिथियम-आईऑन बैटरी का प्रयोग किया है, जिसे फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
बैटरी पर मिलेगी 2 साल की वारंटी
इस बाइक की बैटरी के साथ 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। वहीं, इस बाइक को चलाने के लिए ग्राहक को ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। दरअसल, इस बाइक की टॉप स्पीड को कम से कम रखा गया है। इसमें 6 किलोग्राम का बैटरी दिया गया है और इसे फुल चार्ज होने में महज 1 यूनिट बिजली खर्च होती है। इस हिसाब से आपके 6 से 7 रुपये खर्च होंगे। एक अंदाजे के तौर पर देखा जाए तो बाइक महज 7 रुपये में 100 किलोमीटर तक का रेंज देगी। इसे भी पढ़ें: अब बिजली से भी चलेगी आपकी Maruti Car, सिंगल चार्ज में मिलेगी 250Km/hr की टॉप स्पीड, इंडियन कंपनी ने किया कमाल
दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 49,999 रुपए है। इसके अलावा आरटीओ के लिए 2,999 रुपए और इंश्योरेंस के लिए 1,424 रुपए खर्च करने होंगे। इस हिसाब से दिल्ली में इसकी ऑनरोड कीमत 54,422 रुपए हो जाएगी। वहीं, अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग होगी।
Electric bike
I want a electric bike
Please inform me on my contact number- 7461971582