13 POSTS
अमित कुमार निधि का नाम आपने 'दैनिक जागरण' न्यूजपेपर में अक्सर पढ़ा होगा। जागरण में कई सालों तक इन्होंने टेक्नोलॉजी और ट्रैवल के पेज को संभाला है। 'माय स्मार्ट प्राइस हिंदी' के बाद अब '91 मोबाइल्स हिंदी' में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। इन्हें डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ रिसर्च पसंद है। यही वजह है कि इनके फीचर आर्टिकल्स लगभग सभी बड़े मीडिया हाउस में पब्लिश होते रहे हैं। अपने 18 सालों के लंबे अनुभव में इन्होंने लगभग हर तरह के आर्टिकल लिखे हैं, जिनमें टेक्नोलॉजी के अलावा ट्रैवलॉग, एजुकेशन, बिजनेस आदि शामिल हैं।