5429 POSTS
मेरे लिखने से आपके पढ़ने तक, सब तकनीक है।
इनका मानना है कि तकनीक नई हो या पुरानी हर रोज़ कुछ न कुछ नया दिखाती है, सिखाती है। टेक्नोलॉजी के प्रति इसी सोच ने कमल को तकनीक जगत में आने के लिए प्रेरित किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने 6 साल के अनुभव के दौरान ये मीडिया के तीनों मंचों- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और सोशल मीडिया पर कार्य चुके हैं।