एफएमसीजी सेग्मेंट में स्वदेशी का नारा बुलंद कर योग गुरू बाबा रामदेव ने अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को अपना लोहा मनवा चुके हैं। वहीं अब लगता है कि बाबा अब तकनीक जगत में भी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के सोच रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही हमने हमने खबर दी थी कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ मिलकर ‘पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम’ को पेश किया है। वहीं अब फिर से एक बड़ी खबर है। अब पतंजलि ने व्हाट्सऐप मैसेंजर को टक्कर देने के लिए ‘किंभो’ नाम से मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है। ऐप लॉन्च के साथ ही उन्होंने इसका टैकलाइन भी पेश किया है जिसमें उन्होंने अब भारत बोलेगा का स्लोगन दिया है।
हालांकि जहां पतंजलि का सिम फिलहाल कंपनी के कर्मचारियों के लिए है। वहीं इस ऐप का उपयोग कोई भी कर सकता है। किंभो एप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है जहां से आप फ्री में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। नोकिया ने उतारे तीन नए स्मार्टफोन नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1, जानें इन फोन के बारे में सबकुछ
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐप लॉन्च के महज 24 घंटे में ही यह गूगल प्लसे स्टोर से 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुका था। इस मैसेंजर ऐप का लोगो भी बहुत हद तक व्हाट्सऐप के समान ही है। हालांकि अब इसमें व्हाट्सऐप के समान फीचर्स नहीं है लेकिन इंस्टेंट मैसेजिंग का लाभ लिया जा सकता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप मैसेज के साथ ही वीडियो, फोटो, डूडल लोकेशन, कॉन्टैक्ट आदी को शेयर कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां कि्लक करें।
गैरतलब है कि इससे पहले बाबा रामदेव ने बीएसएनएल पतंजलि सिम पेश किया था जिसके तहत यूजर्स को सिम के साथ ही 5 लाख रुपये का जीवन बीमा और 2.5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जा रहा है। वहीं पतंजलि सिम का यूज़ करने वाले ग्राहकों को पतंजलि ब्रांड का कोई भी सामान खरीदने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त होगी। शाओमी रेडमी 6 प्लस की जानकारी लीक, सस्ते बजट में होगा आईफोन 10 जैसा नॉच डिसप्ले
पतंजलि की इस नई सिम को बीएसएनएल के 144 रुपये वाले प्लान के साथ पेश किया गया है जिसे बीएसएनएल पतंजलि प्लान कहा गया है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 2जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। वहीं पूरे देश में अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्राप्त होगा। इसके साथ ही प्लान में 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे।
जो ग्राहक लंबी वैलिडिटी के प्लान्स चाहते हैं उनके लिए भी 792 रुपये और 1584 रुपये के प्लान भी पेश किए गए हैं जो क्रमश: 180 दिन तथा 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
गौरतलब है कि फिलहाल पतंजलि और बीएसएनएल की यह नई सिम सेवा सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों को ही दी गई है जो आने वाले दिनों में आम जनता के लिए बाजार में उतार दी जाएगी।