बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) का इंतज़ार कर रहे फ़ैन्स के लिए मायूस करने वाली ख़बर है। ग्लोबल इस्पोर्ट्स (Global Esports) के फाउंडर और सीईओ डॉक्टर रुशिंद्र सिन्हा को PUBG Mobile के इंडियन वर्जन गेम BGMI की वापसी पर संदेह है। उनका कहना है कि अगर इस गेम को वापसी करनी होती तो यह अब तक आ चुका होता।
सिन्हा कहते हैं कि क्राफ्टन ने Snapdragon Pro Series (SPS) New State Mobile Open India टूर्नामेंट में एक करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह काफ़ी कुछ कहता है। इसके साथ ही वे कहते हैं कि बीजीएमआई गेम की वापसी का इंतज़ार करना इंडियन गेमिंग कम्यूनिटी और इकोसिस्टम के लिए भ्रामक होने के साथ-साथ हानिकारक भी है।
IMO the game isn’t coming back, if it was going to come back it would have by now, the silence from the publisher and the govt should be telling enough, the fact that the company that Krafton invested in is hosting a 1cr New State India LAN should be telling enough
— Dr Rushindra Sinha (@RushindraSinha) January 24, 2023
BGMI की वापसी पर संदेह
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सिक्योरिटी चिंताओं के चलते IT एक्ट की धारा 69A के तहत पहले PUBG Mobile को बैन किया। इसके बाद क्राफ्टन ने भारत में BGMI को लॉन्च किया जिसे जुलाई 2022 में फिर से बैन कर दिया गया। हाल ही में सिन्हा ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि पबजी मोबाइल भारत में 30 महीनों के लिए उपलब्ध था और इसे 29 महीने के बैन लगाया गया। इसके बाद BGMI गेम 10 महीने उपलब्थ रहा और पिछले सात महीने से बैन है।
रुशिंद्रा सिन्हा का मानना है कि बीजीएमआई भारत में वापस नहीं आएगा और डेवलपर्स और सरकार की चुप्पी इसका स्पष्ट प्रमाण है। इसके अलावा, क्राफ्टन ने भारत में न्यू स्टेट मोबाइल (New State Mobile) के ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए बड़ा निवेश किया है, जो स्पष्ट रूप से संकेत करता है कि BGMI की वापसी असंभव है।
यह पहली बार है कि भारत में किसी बड़े गेमिंग कंपनी से जुड़े व्यक्ति ने इस तरह की बात की है। इससे पहले बताया जा रहा था कि यह गेम जनवरी 2023 में भारत में वापसी कर सकता है। हालाँकि गेम की वापसी नहीं हुई और अब बताया जा रहा है कि BGMI अप्रैल 2023 में आ सकता है।